Reporttimes.in
Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा में पांच साल का लीप आ चुका है. कहानी अब काफी आगे बढ़ गई है और इसमें अभी पूरा परिवार अमेरिका में है. अनुज और अनुपमा साथ नहीं है. अनुज श्रुति से दो दिन में शादी करने वाला है. इस बारे में पूरा शाह परिवार जानता है. हालांकि लीप से पहले शो में अनुज और अनुपमा की भाभी बरखा के रोल में अश्लेषा सावंत नजर आती थी. हालांकि अब वो शो में नजर नहीं आती, लेकिन फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है.
अश्लेषा सावंत कब करेंगी शादी?
अश्लेषा सावंत, राजन शाही के सीरियल अनुपमा में बरखा के रोल में दिखती थी, जो अनुपमा के लिए हर बार नयी दिक्कतें लेकर आती थी. हाल ही में ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनका ट्रैक शो से खत्म हो चुका है. वहीं, उनके पर्सनल लाइफ के बात करें तो एक्टर संदीप बसवाना को वो डेट कर रही है. काफी लंबे समय से वो दोनों रिलेशनशिप में है, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की. शादी को लेकर एक्ट्रेस ने बात की.