Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानरेलवेसीकरस्पेशल

श्रीगंगानगर से बांद्रा टर्मिनस के ट्रैन समय से बदलाव:मारवाड़ जंक्शन पर ट्रैन 15 मिनट बाद और पालनपुर पर 10 मिनट पहले पहुंचेगी

REPORT TIMES 

Advertisement

भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई जोधपुर- अहमदाबाद (साबरमती) – जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के कारण रेलवे ने 16 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। इसमें सीकर से होकर गुजरने वाली श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 14701 ट्रेन भी शामिल है। इस ट्रेन के मारवाड़ जंक्शन और पालनपुर स्टेशन पर अराइवल और डिपार्चर टाइम में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने इसकी जानकारी दी है।

Advertisement

Advertisement

पहले जहां यह ट्रेन दोपहर 1:55 पर मारवाड़ जंक्शन पहुंचकर 2 बजे रवाना होती थी। वहीं अब यह ट्रेन दोपहर 2:10 पर मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन जहां पहले पालनपुर स्टेशन पर शाम 6 बजे पहुंचकर 6: 05 पर रवाना होती थी। आंशिक समय में बदलाव के बाद अब यह ट्रेन शाम 5:50 पर पालनपुर स्टेशन पहुंचकर 5:55 पर आगे के लिए रवाना होगी। गौरतलब है कि श्रीगंगानगर से हर दिन रात 11:00 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6:55 पर सीकर स्टेशन पहुंचती है। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 7 बजे रवाना होती है। जो अगले दिन सुबह 6:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है

Advertisement
Advertisement

Related posts

गायक ‘काचा बादाम’ के भुबन बादायकर का एक और हो रहा ह गाना वायरल

Report Times

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कल से, बीजेपी ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति

Report Times

मानगढ़ से राहुल गांधी राजस्थान ही नहीं, मध्य प्रदेश के समीकरण को भी साधेंगे, आदिवासी वोटों पर किसका क्या है दावा?

Report Times

Leave a Comment