Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा में विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरण

 REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की पिलानी रोड स्थित जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विद्यालय स्टाफ के सहयोग से 300 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। प्रत्येक विद्यार्थी को चार रजिस्टर, पेन पेंसिल और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई। इस दौरान ही विद्यालय परिसर में 31 अशोक, मोरपंख के पेड़ भी लगाए गए । इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने बताया की सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में इस सत्र में विद्यार्थियों को भामाशाह के सहयोग से निशुल्क आई कार्ड भी वितरित किए गए है
और जरूरतमंद विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में व्याख्याता नरेंद्र प्रताप सिंह, ज्योति शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक उर्मिला, नरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, सूरजभान, अध्यापिका सुनीता कुमारी, मनोरमा जाट, रेशमा देवी, शारीरिक शिक्षक विमला, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे।  कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार झाझड़िया ने किया।  इस अवसर पर विश्व जनसंख्या दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेता पलक, सोनिया और निकिता को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।
Advertisement

Related posts

T20 WC 2024: ऋषभ पंत को मिल सकती है स्क्वाड में जगह, जानें कब होगा टीम का ऐलान

Report Times

हम नहीं सुधरेंगे..

Report Times

सेना में नायब सूबेदार खुडोत के अजय ने नेशनल सीनियर चैैंपियनशिप में 315 किलाे वजन उठाकर जीता गाेल्ड मेडल

Report Times

Leave a Comment