Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंभरतपुरराजस्थानस्पेशल

SP कच्छावा बोले- पेशी पर ले जाने की प्रक्रिया सही थी:रेकी में शामिल 2 बदमाश आगरा से गिरफ्तार; 4 पर 25-25 हजार इनाम

REPORT TIMES 

भरतपुर में 12 जुलाई को हुए कुलदीप हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके अलावा एसपी मृदुल कच्छावा की तरफ से 4 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। भरतपुर हत्याकांड पर भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने गुरुवार को प्रेस को अब तक की कार्रवाई की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि फायरिंग में 7 से 8 लोग शामिल थे, इनके अलावा दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। कुछ आरोपियों ने घटना से पहले रेकी की थी और कुछ एस्कॉर्ट व्हीकल चला रहे थे। अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 4 अन्य पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

फरार आरोपियों की तलाश में टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

परिजनों की ओर से पुलिस के एसओजी कॉन्स्टेबल पर साजिश में शामिल होने के आरोपों पर एसपी बोले कि परिजनों की ओर से काफी नाम दिए हैं, ये जांच का विषय है, किसकी किस तरह की भूमिका रही यह जांच के बाद साफ होगा। जिसकी भी भूमिका होगी उसे गिरफ्तार किया जाएगा, चाहे वो पुलिसकर्मी ही क्यो न हो। एसपी ने कहा कि यह गंभीर घटना थी, पुलिस ने तुरंत रेस्पांस किया, पूरे जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी की। एडिशनल एसपी ब्रजेश उपाध्याय नेतृत्व में सीओ बयाना और एसएचओ रुदावल की टीमों ने तेज कार्रवाई की। मुठभेड़ में निर्भीकता से 4 बदमाशों को दबोचा। इसकी डीजी सर ने भी तारीफ की। साथ ही टीम को इनाम देने का आश्वासन दिया। एसपी ने साफ किया कि कुलदीप और विजयपाल को पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही पेशी पर ले जाया जा रहा था। कोर्ट के बुलाने पर वारंट जारी होता है, वारंट जेल विभाग को भेजा जाता है। जेल संबंधित पुलिस लाइन से चालानी गार्ड मांगकर पेशी पर भिजवाता है। कोर्ट की नोटशीट की प्रमाणित प्रति प्राप्त की है। कोर्ट के आदेश पर ही वारंट जारी हुआ था।

आगरा से पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी के जरिए सभी बदमाशों की पहचान की और हलैना थाना पुलिस ने दो आरोपी अमनदीप और कुलदीप निवासी निवासी लुलहारा निवासी लखनपुर को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा देवेंद्र निवासी पपरेरा थाना कुम्हेर, रोबिन निवासी अलादीन कॉलोनी थाना कोतवाली, पंकज निवासी जघीना, लोकेंद्र निवासी मालीपुरा थाना सेवर पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने सौरभ निवासी लुलहारा थाना लखनपुर, विष्णु निवासी अजान थाना उद्योग नगर, बबलू निवासी मालीपुरा थाना सेवर, धर्मराज निवासी सुखवाली थाना सेवर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

कुलदीप-विजयपाल पर की थी फायरिंग

कृपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप और विजयपाल को पेशी पर लाया जा रहा था। इस दौरान अमोली टोल प्लाजा पर करीब 13 लोगों ने बस में चढ़कर कुलदीप और विजयपाल पर गोलियां चला दीं, जिसमें कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विजयपाल घायल हो गया। घटना के 3 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस से मुठभेड़ में विष्णु और बबलू के पैर में गोली लग गई।

Related posts

लुधियाना में धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

Report Times

महिला चिकित्सक भूली मानवता, नाबालिग पीड़िता के मेडिकल को लेकर नहीं दिखाई रूचि

Report Times

‘ऑपरेशन लोटस’ का आरोप लगा रही AAP में हलचल, केजरीवाल ने कल सभी विधायकों को बुलाया

Report Times

Leave a Comment