Report Times
latestOtherकरियरखेलचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमंड्रेलाराजस्थानस्पेशल

शाबाश! बस ड्राइव की बेटी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, कहा…नीरज चोपड़ा की हूं फैन

REPORT TIMES
चिड़ावा /मंड्रेला। शेखावाटी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतिभा से भरे हुए इन बच्चों को जरूरत है तो उसे निखारने की। हाल ही में चुरू में जिला स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय अंडर 14 एथलेटिक्स जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता 2023 में ठीमाऊ बड़ी की प्रिया भास्कर ने गोल्ड मैडल जीतकर परचम लहराया है।उल्लेखनीय है कि प्रिया मंड्रेला की संस्कार पब्लिक स्कूल की कक्षा 10वी में अध्यनरत है। संस्कार स्पोर्ट्स एकेडमी के मंड्रेला के संचालक जयसिंह धतरवाल व मनीष धतरवाल ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रिया अब कोटा में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रिया की इस जीत से घर मे खुशी का माहौल है।
प्राइवेट बस में ड्राइवर हैं पिता
जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाली ठीमाऊ बड़ी निवासी प्रिया भास्कर (13) ने बताया कि मेरे पापा हर्मेन्द्र भास्कर प्राइवेट बस में ड्राइवरी का काम करते हैं। इसी से परिवार का भरण पोषण होता है। उसका सपना देश के लिए गोल्ड लाने का है।
नीरज चोपड़ा की तरह लाऊंगी मेडल
प्रिया ने कहा कि मैं नीरज चोपड़ा के द्वारा गोल्ड मेडल जीतने के बाद प्रेरित हुई हूं। मैं भी नीरज चोपड़ा की तरह देश के लिए मेडल लाऊंगी। सरकार से मांग है कि महिला खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया जाए। मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि हम और बेहतर कर जिला का नाम रौशन कर सकें।

Related posts

जलदाय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन : मुख्य पाइप लाइन में लीकेज, लेकिन जलदाय विभाग कर रहा अनदेखी

Report Times

10वीं-12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा 12 से 14 तक

Report Times

गरियाबंद में 36 घंटे से चल रही मुठभेड़, 19 नक्सली ढेर, मरने वालों में 1 करोड़ का इनामी भी शामिल

Report Times

Leave a Comment