Report Times
latestOtherआक्रोशकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमणिपुरराजनीतिस्पेशल

मैतई समुदाय में सिर्फ हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी शामिल, क्या है इनका इतिहास

REPORT TIMES 

मणिपुर की जो तस्वीरें कल सामने आईं हैं, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. तीन मई को मणिपुर हाईकोर्ट की ओर से दिए गए एक आदेश के बाद से पूरा राज्य हिंसा की आग में जल रहा है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि महिलाओं को सरेआम शर्मसार किया जा रहा है. हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों ने अपना घर तक छोड़ दिया है. मणिपुर की हिंसा को रोकने के लिए सरकार की ओर से प्रयास भी किए गए लेकिन कुछ दिन की शांति के बाद राज्य फिर हिंसा की आग में जल उठा.इस पूरे विवाद के पीछे की वजह मैतई और कुकी समाज की वर्चस्व की जंग को बताया जा रहा है. मणिपुर हिंसा के नब्ज को टटोलना है तो मणिपुर की जातीय संरचना के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है. मणिपुर चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है. इसके बीचोंबीच इंफाल वैली है. मणिपुर के 10 प्रतिशत जमीन पर मैतई समुदाय का दबदा है. मणिपुर की आबादी में 64 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी मैतई समुदाय की है. मैतई समुदाय में सिर्फ हिंदू ही नहीं, मुस्लिम भी शामिल हैं. मणिपुर में मुस्लिम लोगों को पंगल कहा जाता है.

मंगोल वंश से जुड़ा हुआ है मुस्लिम समुदाय

मणिपुर के मुस्लिमों को पंगल कहा जाता है. मणिपुर में इस्लाम सबसे पहले कब आया इसके बारे में इतिहास में अलग-अलग जानकारी दी गई है. ऐसा माना जाता है कि मणिपुर के मुस्लिम मंगोल वंश के हैं. 12वीं सदी में जब इस इलाके में मंगोल पहुंचे तो उन्होंने कुछ लोगों को यहां पर इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी. ये लोग चीनी-तिब्बती भाषा बोलते हैं. बता दें कि मैतई चीन और तिब्बत की भाषा है. यही कारण है कि इन्हें मैतई कहा जाने लगा.

जनजाति समूह मैतेई से इतना नाराज क्यों हैं?

मणिपुर के मौजूदा जनजाति समूहों का कहना है कि मैतई जनसंख्या में काफी ज्यादा हैं और राजनीति में भी इनका दबदबा है. इसके साथ ही ये लोग अन्य जनजाति समूहों से काफी ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. जनजाति समूहों को लगता है कि अगर मैतई को जनजाति का दर्जा दिया गया तो उनके लिए नौकरी का संकट आ जाएगा. इसके साथ ही उन्हें पहाड़ों पर भी जमीन खरीदने की छूट मिल जाएगी और वे पूरी तरह से हाशिए में चले जाएंगे.

Related posts

‘एनकाउंटर के डर से आया हूं सरेंडर करने…’ कोर्ट रूम में घुसकर लहराई पिस्टल

Report Times

राजस्थान में सीकर-बीकानेर समेत 6 जिलों में बारिश:17 शहरों में बादल छाने से 2 डिग्री तक बढ़ा तापमान, अलवर में छाया घना कोहरा

Report Times

अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी टाइम पत्रिका के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

Report Times

Leave a Comment