Report Times
latestOtherआरोपकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलहादसा

चौधरी कॉलोनी में फिर टूटे तार : रविंद्र एकेडमी संस्थान वाले रास्ते में टूटे दो तार, हादसा टला

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की चौधरी कॉलोनी में एक बार फिर बिजली के तार टूट गए। लेकिन गनीमत ये रही की जब तार टूट कर नीचे गिरे तो वहां को नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया ने बताया कि रविंद्र एकेडमी शिक्षण संस्थान के पास से जाने वाला रास्ता चौधरी कॉलोनी से होते हुए मावंडिया की ढाणी और अडूका की और जाता है। शनिवार सुबह अचानक बिजली लाइन के दो तार आपस में टच हो कर फाल्ट हुए और फिर टूट कर जमीन पर आ गिरे।
ये रास्ता व्यस्त रहता है। लोगों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन जब तार टूटे तो कोई यहां नहीं था। कुछ लोगों ने जब तार टूटे देखे तो पूनिया को सूचना दी। इसके बाद बिजली बंद करवाई गई। पूनिया ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया की बिजली विभाग के अधिकारियों से काफी बार ढीले तारों को सही करवाने का निवेदन किया जा चुका है। लेकिन वे सुनवाई नहीं करते। ऐसे में बार बार तार टूटने की घटनाएं हो रही है। पूर्व में चौधरी कॉलोनी में ही तार टूटने की घटना हो चुकी हैं। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से ढीले पड़े सभी तारों को दुरस्त करवाने की मांग की है। सूचना के बाद विभाग की ओर से कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद लाइन को दुरुस्त किया गया।

Related posts

“भाजपा सरकार चुनाव तक नहीं करवा पा रही है…” गहलोत ने निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

Report Times

अरड़ावता के दो वार्डों के लोगों को एक साल से पेयजल संकट

Report Times

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी सतर्कता, कश्मीर घाटी में 48 टूरिस्ट साइट बंद

Report Times

Leave a Comment