REPORT TIMES
चिड़ावा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग द्वारा प्रदत्त इंस्पायर अवार्ड 2023 में एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के 30 छात्रों का चयन हुआ है। इन छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अध्ययन और करियर बनाने के लिए रिसर्च के लिए विभाग की ओर से 1.20 करोड़ रूपए का इंस्पायर अवार्ड दिया जाएगा। यह राशि (चार लाख रूपये) प्रत्येक विद्यार्थी को पांच चरणों में प्राप्त होगी।
एम. डी. ग्रुप आफ एजुकेशन के चैयरमैन सुनिल कुमार डांगी ने बताया कि इतनी राशि के साथ जिले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अभी हाल ही में राजस्थान सरकार की ओर से जारी काली बाई स्कूटी सम्मान योजना में भी संस्था की 15 छात्राओं का चयन हुआ है जो कि झुंझुनूं ब्लॉक में सर्वाधिक था। इस अवसर पर संस्था निदेशक, प्रबंधक व समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों का तिलकार्चन व मिठाई खिलाकर सम्मान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की।
Advertisement