REPORT TIMES
चिड़ावा। कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा आज विधायक निवास पर आए। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। विधायक जेपी चंदेलिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जिलाध्यक्ष सुंडा ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा। सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाकर सरकार से मिलने वाले फायदों से लोगों को लाभान्वित करवाएं ताकि वे कांग्रेस से जुड़ सकें।

वहीं इस दौरान विधायक जेपी चंदेलिया ने कांग्रेस में रहकर पार्टी विरोधी कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं के कारण पार्टी की बदनामी होती है और पार्टी को कमजोर करने का कार्य ऐसे कार्यकर्ता कर रहे हैं। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मेहर कटारिया, राकेश सोनी, सुभाष भांबू, पंचायत समिति सदस्य अनिल रनवा, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लमोरिया, संजय नूनिया, कपिल कटेवा, राधेश्याम सुखाड़िया, विपिन नूनिया, अनिल कटेवा सहित काफी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement