REPORT TIMES
चिड़ावा। दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित प्रसिद्ध कथा वाचक चिड़ावा निवासी वाणिभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी का असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अभिनंदन किया। वहीं गोहाटी धर्मशाला के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका, कृष्ण कुमार गोयनका, कथावाचक तिवाड़ी और अन्य विशिष्ठजनों ने राज्यपाल कटारिया का अभिनंदन किया।

इस दौरान राज्यपाल ने भागवत ग्रंथ का पूजन भी किया और कथा का आनंद भी लिया। कथा व्यास ने इस दौरान प्रवचन देते ही कहा कि कलयुग में पापों के नाश के लिए और मुक्ति के लिए सबसे सरल मार्ग भागवत श्रवण ही है। इस दौरान काफी संख्या में गणमान्यजन भी मौजूद रहे।
Advertisement