REPORT TIMES
चिडावा। राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से ‘’नहीं सहेगा राजस्थान अभियान’’ के निमित 1 अगस्त को जयपुर में प्रस्तावित जन आक्रोश महाघेराव की पूर्व तैयारियों को लेकर पार्टी के पिलानी विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक होटल टेन इलेवन में भाजपा ज़िला अध्यक्ष पवन मावण्डिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला ने राज्य की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा और कहा कि युवाओं व किसानों से झूठें वादे कर सत्ता में आई राज्य की कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आते ही किसानों की कर्जमाफ़ी व युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने की बजाए राज्य की क़ानून व्यवस्था चौपट कर दी।

आज राजस्थान महिला अत्याचार तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचारों में पहले पायदान पर आ गया है। बैठक में भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जन भागीदारी के साथ प्रत्येक शक्ति केंद्र से सौ कार्यकर्ता एक अगस्त को जयपुर कूच करेंगे। इस दौरान भाजपा ज़िला महामंत्री राजेश दहिया, पूर्व प्रधान कैलास मेघवाल, पंचायत राज ज़िला प्रकोष्ठ संयोजक दलीप स्वामी, नगर निकाय प्रकोष्ठ संयोजक मुरली मनोहर शर्मा, मण्डल अध्यक्ष होशियार शर्मा, बाबूलाल वर्मा, सज्जन कोठारी, नरेद्र राठौड़, विकास स्वामी, ज़िला मंत्री रिशाल कंवर, ज़िला प्रवक्ता राकेश पाटन, ओबीसी मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष डॉ बी एल वर्मा, युवा मोर्चा से राजू मराठा, मोहनलाल जांगिड़, सुरेंद्र काजला, अशोक भास्कर, शक्ति केंद्र संयोजक लीलाधार अवाना, अंकित बुडानिया, कुलदीप शास्त्री, प्यारेलाल थाकन, पार्षद मदन डारा, मण्डल महामंत्री विक्रम रोहिल्ला, भोपाल सिंह, अजय थाकन बेरी आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement