REPORT TIMES
Advertisement
.चिड़ावा। नगरपालिका चिड़ावा के वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा का युवा महोत्सव के दौरान सम्मान किया गया। कटेवा ने शहर की बुनियादी पाठशाला और अन्य सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते और जूराब भेंट किए थे।

इससे पूर्व भी उन्होंने चिड़ावा, सारी, डांगर, अडूका सहित अन्य गांवों की स्कूलों में स्वेटर वितरण की थी। इसके चलते उनका भामाशाह के रूप में सम्मान किया गया। उनको ये सम्मान सीबीईआे कैलाशचन्द्र शर्मा ने दिया। सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो दिया गया और माल्यार्पण भी किया गया।
Advertisement