Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिसोशल-वायरलस्पेशल

बालवाटिका में बच्चों के बीच पहुंचे PM, पूछा- मोदी जी को जानते हो? मिला ये जवाब

REPORT TIMES 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान पहुंचे हुए थे. जहां, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की लॉन्चिंग के 3 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के उद्घाटन से ठीक पहले पीएम मोदी परिसर में ही बने बालवाटिका पहुंचे और मासूम बच्चों के साथ काफी देर तक आनंद के पल बिताए. पीएम मोदी ने बाल वाटिका में छोटे बच्चों से मिलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में वाटिका के छोटे-छोटे बच्चे प्रधानमंत्री को मोदी-मोदी जी पुकारते हुए नजर आ रहे हैं.पीएम मोदी ने बालवाटिका का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है’. वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी जैसे ही बाल वाटिका में प्रवेश करते हैं सब बच्चे उन्हें नमस्ते मोदी जी, नमस्ते मोदी जी करने लगते हैं. इसके बाद पीएम मोदी उनके पास जाते हैं और उनसे बात करने लगते हैं. पीएम बच्चों से पूछते हैं कि क्या आप लोग मोदी जी को जानते हो?इतनी ही देर में एक बच्चा बोलता है कि मोदी जी हमने आपको टीवी पर देखा है. फिर पीएम मोदी पूछते हैं कि टीवी पर मैं क्या कर रहा था?

तब तक बच्चा कुछ और बोलने लगता है. एक मिनट के वीडियो में बच्चे पीएम मोदी को पेटिंग बनाकर दिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं. बीच-बीच में पीएम मोदी बच्चों से सवाल-जवाब भी करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक में प्रवेश करने से ठीक पहले बच्चों को एक साल के लिए बालवाटिका में भेजा जा रहा है. बालवाटिका स्कूल की ही तरह है, लेकिन यहां बच्चों को एक ऐसे माहौल में ढाला जाता है ताकि जब उनका एडमिशन पहली कक्षा में हो तो उनके दिमाग पर ज्यादा जोर न पड़े. बालवाटिका में उनके पढ़ने से लेकर खेलने तक की पूरी व्यवस्था रहती है. स्कूलों या फिर आंगनवाणी केंद्रों में बालवाटिका स्थापित किए जाने के पीछे का मूल उद्देश्य बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य एवं उनकी खुशहाली को बनाए रखना, बच्चे प्रभावशाली कम्यूनिकेटर बनें और सीखने के प्रति उनके उत्साह को जागृत किया जा सके.

Related posts

मल्लिकार्जुन खड़गे कैसे G-3 और G-23 में बनाएंगे बैलेंस, चुनाव जीते पर अब है परीक्षा

Report Times

CM शिवराज आज जारी करेंगे ‘लाडली बहना योजना’ की पहली किस्त, सवा करोड़ महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे एक-एक हजार

Report Times

महापंचायत पर गृह राज्य मंत्री बेढम का बयान- “इसमें कहीं ना कहीं राजनीति घुस गई”

Report Times

Leave a Comment