Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

पंखे के हुक से झूलता मिला महिला का शव: महिला के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

REPORT TIMES 
चिड़ावा. शहर के रेलवे स्टेशन के पास घर में एक महिला का शव पंखे के हुक से झूलता मिला। घटना की सूचना पर डीएसपी शिवरतन गोदारा, एसआई कैलाशचंद्र, चौकी प्रभारी बलवीर चावला मय जाब्ता पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को उतरवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पर मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घर में हुई युवती की मौत पर युवती के परिजनों ने हत्या का शक जताया है। युवती के भाई राजगढ़ निवासी नरेश कुमार ने इस संबंध में थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
नरेश कुमार द्वारा दी गई रिपोर्ट में लिखा गया है उसकी बहन सुमन की शादी 17 साल पहले भड़ौंदा कलां निवासी विकास पुत्र मोहरसिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही पति विकास और सास दिलकौर ने सुमन से मारपीट शुरू कर दी। दो दिन पहले भी सुमन से मारपीट की गई थी जिसकी सूचना पर उसके पिता खेमचंद और गांव के बलवान सिंह चिड़ावा आए।
दोनों ने विकास और उनकी माता के साथ समझाइश भी की । सोमवार को सुमन की मौत की सूचना मिली। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसके पति विकास और सास दिलकौर ने सुमन की हत्या कर शव को पंखे के हुंक से लटका दिया। मृतका पति विकास  सास दिलकौर और पुत्र के साथ चिड़ावा में रेलवे फाटक के पास वार्ड आठ में किराये के मकान में रहती थी । विकास की माता दिलकौर अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। विकास के पिता मोहरसिंह का कुछ साल पहले निधन हो गया था।

Related posts

वार्ड सात और आठ में पेयजल समस्या : ट्यूबवेल सूखा, जलदाय विभाग की सप्लाई नहीं हो रही

Report Times

छात्रसंघ चुनावों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक : कानून की सख्ती से पालना के निर्देश, कॉलेज के बाहर हुड़दंग मचाने वाले छात्रों पर होगी कार्रवाई

Report Times

हॉकी (छात्रा वर्ग) 17 वर्षीय में चनाना की टीम बनी विजेता

Report Times

Leave a Comment