Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

छात्र / छात्राओं ने एक गोल्ड सहित जीते सात मेडल : गुवाहाटी में हुई प्रतियोगिता

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  मंड्रेला रोड स्थित विवेकानन्द स्कूल के छात्र / छात्राओं ने 7 वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप 2023 में असम के गुवाहाटी में राजस्थान की टीम से खेलते हुए  एक गोल्ड, एक सिल्वर व पांच ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल,  चिड़ावा व राजस्थान का नाम रोशन किया है । 4 से 6 अगस्त  को आयोजित प्रतियोगिता के तहत सीनियर महिला वर्ग टीम में छात्रा भावना शेखावत ने  सिंगल सोटी इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जिसमें सहायक खिलाड़ी के रूप में पलक जांगिड़ को भी संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जूनियर महिला वर्ग फरी सोटी टीम में छात्रा निशी, लक्षिता वर्मा, उदीप्ति सैनी, प्राची सैनी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता । सहायक खिलाड़ी के रूप में रिया जाखड़, जिया कुलहरिया ने संयुक्त रूप से ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। सिंगल सोटी इवेंट जूनियर महिला वर्ग में गुंजन ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। सीनियर पुरुष वर्ग सिंगल सोटी टीम में  छात्र हर्षित रूहिल ने सिल्वर मेडल जीता व विकास, पुनीत स्वामी  ने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल हासिल किया। जूनियर पुरुष वर्ग फरी सोटी टीम में आदित्य, आयुष, धीरज  ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
जूनियर पुरुष वर्ग सिंगल सोटी टीम इवेंट में ऋषि सैनी, हिमांशु सैनी, दौलत सिंह, अनमोल कीरोडिया ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 पुरुष वर्ग फरी सोटी सिंगल इवेंट में लक्ष्य रूहिल  ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। आज असम से चिड़ावा पहुंचने पर राजस्थान टीम के मुख्य कोच विक्रम सिंह स्कूल की अध्यापिका कमलेश व टीम का संस्था के निदेशक शिवचन्द सैनी, प्रिंसिपल विनोद सैनी  के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ ने भव्य स्वागत किया । कोच विक्रम सिंह ने बताया कि 15 साल से ऊपर स्कूल के छात्र / छात्राओं का  प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर अंडर 18 एज ग्रुप के खेलो इंडिया स्कूल नेशनल गेम राजस्थान कैंप में चयन कर लिया गया है।
Advertisement

Related posts

राजेश दहिया के नेतृत्व में जन आक्रोश आंदोलन में शामिल हुए कार्यकर्ता

Report Times

सुलताना में भी कोरोना की इंट्री

Report Times

प्रेग्नेंट महिला के पेट पर मारे लात-घूंसे:हॉस्पिटल जा रहे पति-पत्नी से बदमाशों ने की मारपीट, भागकर बचाई जान

Report Times

Leave a Comment