Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानसीकरस्पेशल

सीकर में 10 दिन से नहीं हुई बारिश :15 अगस्त के बाद बदल सकता है मौसम, तेज बरसात की संभावना है कम

REPORT TIMES 

सीकर जिले में पिछले 10 दिन से मानसून की बेरुखी जारी है। 10 दिनों से लगातार जिले में बदल तो छाए रहते हैं लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है। फिलहाल सीकर में अगले 2 से 3 दिन ऐसा ही मौसम रहने वाला है। 15 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। यदि बात करें आज के तापमान की तो सीकर कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इसके पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि रविवार को ज्यादातर समय हवा चलने से आमजन को थोड़ी राहत मिली।

वहीं यदि बात करें जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की तो सीकर में फिलहाल 16 अगस्त तक बारिश होने के कोई भी आसार नहीं है। 17 अगस्त से जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। इसका असर सीकर में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि इस दौरान भी जिले में तेज बारिश होने के आसार कम हैं।

Related posts

राजस्थान में चुनावों से पहले बदलती है हवा, यात्रा पॉलिटिक्स से तय होगा सत्ता की कुर्सी का रास्ता!

Report Times

चिड़ावा : दिव्य दर्शन धाम में होते हैं रामेश्वर और अन्य देवेश्वरों के दिव्य दर्शन

Report Times

पहाड़ों की अंकिता को भा गईं छत्तीसगढ़ की खदानें कोयला | खदानों में महिलाओं की एंट्री होने लगी है।

Report Times

Leave a Comment