Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंभरतपुरराजस्थानस्पेशल

हथियार खरीदने पहुंचा भरतपुर के शराब ठेके पर युवक: थोड़े दिन पहले ही आया था जमानत पर बाहर फिर पकड़ा गया , तीन हजार रूपए में ख़रीदे पिस्टल और कारतूस

REPORT TIMES 

पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में हथियारों को लेकर खुलासा किया है। आरोपी ने भरतपुर में शराब ठेके से हथियारों को खरीदा था। पुलिस ने उसे सीकर के रानोली इलाके में अखेपुरा टोल प्लाजा के पास से पकड़ा था। रानोली पुलिस को 13 अगस्त को सूचना मिली थी कि अखेपुरा टोल प्लाजा के पास राकेश नाम का युवक हथियार लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भागने लगा। थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार एचरा को अखेपुरा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।

आरोपी जमानत पर था बाहर
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 6 से 7 महीने पुराने रींगस के मामले में जेल से जमानत पर छूटा था। ऐसे में घरवालों की शर्मिंदगी से बचने के लिए पहले वह घर पर नहीं गया। बल्कि भरतपुर की तरफ चला गया। भरतपुर में वह शराब ठेके पर बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान उसे एक युवक मिला जिससे उसने 3 हजार रुपए में पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस खरीदे थे। हालांकि वह युवक को नहीं जानता है। न ही उससे कोई कांटेक्ट हुआ। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी पर पूर्व में 2 मामले दर्ज हैं।

Related posts

मायावती ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के समर्थन की घोषणा की

Report Times

चिड़ावा : विवेकानन्द चौक में अब आतिशबाजी और पुतला दहन पर रोक

Report Times

The Kashmir Files Daily Box Office Collection: 11 दिनों में 200 करोड़ के इतने नजदीक पहुंची ‘द कश्मीर फाइल्स’, जानें- हर दिन कमाये कितने करोड़

Report Times

Leave a Comment