REPORT TIMES
राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है. टिकट के लिए अभी से ही मारामारी शुरू हो गई है. दरअसल, अजमेर में दावेदारी जताने को लेकर कांग्रेस नेताओं की एक बैठक रखी गई थी. इस बैठक में दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लात घूंसे चले. बैठक में राजस्थान प्रदेश कमेटी के प्रदेश सचिव और अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी मुकुल गोयल अजमेर उत्तर कांग्रेस प्रत्याक्षियों से आवेदन ले रहे थे.यह बैठक आगामी विधान सभा चुनाव के लिए अजमेर उत्तर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी के रूप में अपनी-अपनी दावेदारी जताने के लिए रखी गई थी. बैठक में अजमेर उत्तर क्षेत्र के कांग्रेसी नेता अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे थे. तभी शहर जिला कांग्रेस महासचिव शिव बंसल अपनी दावेदारी का आवेदन देकर आए. इस दौरान पार्षद नौरत गुर्जर के समर्थक शिव बंसल के समर्थकों से भिड़ गए.
पहले हुई गाली गलौज, फिर चले लात घूसे
दोनों गुटों में पहले गाली गलौज हुई और फिर देखते ही देखते जमकर लात घुसे चलने लगे. मामले को लेकर कांग्रेस नेता शिव बंसल ने कहा की मैं भी आवेदन लेकर आया था. इस दौरान पीछे से आकर निर्मल पारीख ने मेरा मुंह दबा दिया तभी नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीख, और उनके समर्थक कई लोग आ गए. उन्होंने मेरे और मेरे समर्थकों के साथ मारपीट की. इस घटना को लेकर जिला कांग्रेस महासचिव शिव बंसल ने अजमेर के गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, कांग्रेसी नेता नौरत गुर्जर ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.