Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीतिराजस्थानस्पेशलहरियाणा

दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम में फिर लौटा वर्क फ्रॉम होम, G20 को लेकर फैसला

REPORT TIMES

राजधानी दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. जी-20 समिट का आयोजन 9 से 10 सितंबर तक होना है. इसके चलते सरकार ने बाजार, बैंक और कमर्शियल कंपनियों को बंद रखने का आदेश दिया है. बड़ी बात यह है कि कंपनियों ने भी सरकार का सहयोग करने की बात कही है. तमाम कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दी है. कंपनियों ने इसके लिए एडमिन से सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा है. देश G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है. सम्मेलन के दौरान दिल्ली में सभी निजी और सरकारी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. इसके अलावा नई दिल्ली जिले में बाजार, बैंक और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखने का आदेश दिया गया है.

‘जी-20 समिट का आयोजन गर्व की बात है’

वर्क फ्रॉम होम को लेकर नोएडा स्थित एनआईआईटी लिमिटेड की एचआर हेड मीता ब्रह्मा ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान यातायात को लेकर हमारे कर्मचारियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कर्मचारियों की सुविधा पर विचार करते हुए हमने पहले ही कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दी है. उन्होंने कहा कि देश में जी-20 समिट का आयोजन होना, हर किसी के लिए गर्व की बात है.

दिल्ली में तेजी से चल रही समिट की तैयारियां

वहीं, गुरुग्राममें ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म शिपरॉकेट की एसवीपी और एचआर हेड सौम्या खाती ने कहा कि कंपनी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कुशल तरीके से सरकार की कोशिशों के साथ है. लॉ फर्म INDUSLAW के फाउंडर गौरव दानी ने कहा कि हमने भी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है. दिल्ली में जितना बड़ा ये सम्मेलन हो रहा है, उतनी ही तेजी से इसकी तैयारियां चल रही हैं.

Related posts

अगर आप भी अपने घर में सुख समृद्धि लाना चाहते हैं तो इन पौधों को जरूर उगाएं

Report Times

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, जानें किन जिलों में स्कूल कब तक बंद रहेंगे

Report Times

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने दिया इस्तीफा, आखिर वजह क्या?

Report Times

Leave a Comment