Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलस्वागत

शिक्षक दिवस पर शिक्षार्थियों को किया पुरस्कृत

REPORT TIMES 

चिड़ावा। चिड़ावा मित्र परिषद और चिड़ावा सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण पुस्तकालय के सभागार में धूमधाम से शिक्षक सम्मान कार्यक्रम किया गया। मित्र परिषद की अध्यक्ष अनिता केएम मोदी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यवसायी सत्यनारायण चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि अनिल गुप्ता, डॉ. कुसुमलता व संतोष चौधरी थी ।

निःशुल्क कोचिंग व सिलाई केंद्र में लगभग 75 प्रतिभागियों के मध्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन परिषद द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । सिलाई केंद्र की व्यवस्था से प्रभावित हो कर सत्यनारायण चौधरी ने 21 हजार रुपए का सहयोग देने की घोषणा की। इस अवसर पर निःशुल्क शिक्षण करवाने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यकम में सरिता सिंघल, राजेन्द्र टेलर, बबिता ककरनिया, पूनम ककरनिया, सविता मंड्रेलिया, पूनम शर्मा, ममता अग्रवाल, उमा मोदी, श्याम गुहा, रेखा पांडे, पूजा भगेरिया, दिनेश शर्मा और रेखा शर्मा उपस्थित रहे ।

Related posts

खेलते-खेलते स्कूल के वाटर टैंक में गिरी 3 बच्चियां

Report Times

बूथ 161 और 164 पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम 

Report Times

हवाई चप्पल, हाफ स्लीव शर्ट में मिलेगी एंट्री, राजस्थान RAS परीक्षा से पहले देख लें ड्रेस कोड

Report Times

Leave a Comment