REPORT TIMES
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अगले सप्ताह अपने गृह क्षेत्र झुंझुनूं जिले के दौरे पर आ रहे हैं। अपने एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के दौरान उप राष्ट्रपति धनखड़ विख्यात शिक्षण संस्थान बिट्स (BITS) पिलानी कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति 27 सितंबर को सुबह हेलीकॉप्टर से पिलानी पहुंचेंगे जहां ग्लाइडिंग क्लब पर उनका स्वागत किया जायेगा। इसके बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ को बिट्स कैम्पस ले जाया जाएगा, जहां सुबह 10 बजे मुख्य ऑडिटोरियम में वे संस्थान फैकल्टी, स्टाफ और स्टूडेंट्स से मिलेंगे और संवाद करेंगे।
उप राष्ट्रपति के दौरे के लिए प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए बिट्स प्रबंधन द्वारा गठित कोर कमेटी ने बिट्स फैकल्टी और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनकी सहमति से सम्बन्धित प्रपत्र मांगा है। बिट्स प्रशासन ने उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कोई सूचना अभी जारी नहीं की गई है। बता दें, इससे पहले अगस्त में भी उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ झुंझनू आए थे। इस दौरान उन्होंने शेखावाटी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल के सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की थी तथा झुंझुनूं के रानी शक्ति मंदिर में दर्शन भी किए थे। उप राष्ट्रपति ने झुंझुनू के सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था।