Report Times
latestOtherकरियरकर्नाटककार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मबैंगलुरुस्पेशल

‘जिंदा नहीं छोड़ेंगे’, बेंगलुरु की मस्जिद में युवकों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, धमकी भी दी

REPORT TIMES 

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सांप्रदायक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक मस्जिद परिसर में घुसकर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. मामला कदबा तालुक इलाके का है. जानकारी के मुताबिक दो युवक मरधाला बदरिया जुमा मस्जिद के परिसर के अंदर घुस गए. इस दौरान दोनों युवक जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाने लगे और नारे लगाने के बाद दोनों मस्जिद से भाग गए.

मस्जिद में युवकों ने लगाए जय श्री राम के नारे

गिरफ्तार युवकों की पहचान कीर्तन और सचिन के तौर पर हुई है. कीर्तन बिलिडनेले सूडलू का रहने वाला है, जबकि सचिन कैकंबा नदटोटा में रहता है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी युवक रविवार देर रात बाइक से आए और मरधाला बदरिया जुमा मस्जिद के परिसर अंदर घुस गए. इस दौरान दोनों जय श्री राम के नारे लगाने लगे.

‘किसी नमाजी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे’

इस दौरान मस्जिद के अंदर मौलवी भी मौजूद थे, जिनके चिल्लाने की आवाज सुनकर दोनों आरोपी मस्जिद परिसर से फरार हो गए. हालांकि वहां लगे सीसीटीवी में दोनों की तस्वीरें कैद हो गईं. सीसीटीवी में दोनों बाइक से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. मस्जिद के मौलवी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि दरिया जुमा मस्जिद कदबा तालुक के अत्तूर गांव के मरधाला में है. बीते रविवार देर रात दो युवक मस्जिद के अंदर घुस गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. इस दौरान युवक यह भी बोल रहे थे कि वह किसी नमाजी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे.

दोनों आरोपी युवक गिरफ्तार

मामले की शिकायत मिलने के बाद कड़ाबा पुलिस ने मस्जिद का दौरान किया और दो टीमें बनाकर छानबीन शुरू की. इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी खंगाले गए जिसमें दोनों युवक बाइक से भागते दिखाई दे रहे हैं. दोनों युवकों की पहचान कर उनकी धरपकड़ शुरू की और आखिरकार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Related posts

रिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर में धार्मिक आयोजन 31 से

Report Times

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से मिले चिड़ावा व सूरजगढ़ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष व एबीवीपी के कार्यकर्ता व अन्य कार्यकर्ता

Report Times

फेल छात्रों पर शिक्षकों का मूल्यांकन, क्या बोले दिलावर?

Report Times

Leave a Comment