REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के सूरजगढ़ बाईपास पर स्थित सोमरा मैरिज गार्डन में “शेखावाटी महिला सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता ” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमनाथ महाराज थे। विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड डीआईजी दिल्ली पुलिस राम कुमार वर्मा, पवन जोशी, ठेकेदार देशराज सोमरा , वर्षा सोमरा, भाजपा नेत्री सुमन कुल्हरी गढ़वाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
![](https://newsreach-publishers.s3.ap-south-1.amazonaws.com/reporttimes.in/2023/09/IMG-20230922-WA0085-300x200.jpg)
मारवाड़ी भाषा के हास्य कलाकार अनिल नुआं (अंजी) , अनिल ओमला खारिया ने भी खूब मनोरंजन करवाया। इस दौरान लगभग 55 से अधिक महिलाओं का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में जीवनी स्कूल प्रथम , तिलक स्कूल चिड़ावा द्वितीय और एपीएस स्कूल तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, डॉ. नरेंद्र तेतरवाल, डॉ अनिता पायल , डॉ रमेश चौधरी , सुखबीर मील , विजेन्द्र राव, एड. प्रदीप मान, अनिल कस्वां, भुवनेश सैनी , विष्णु चौधरी, पूजा शर्मा,आशु स्वामी, संदीप कटेवा, मनोज पचार, सतवीर, प्रमोद डांगी, यश भारद्वाज, ट्विंकल पूनियां, विकास मेघवाल, जतिन, राम बेनीवाल, धर्मेंद्र हिन्दू उपस्थित रहे।
Advertisement