REPORT TIMES
चिड़ावा। थाना पुलिस ने छह वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जो कि लंबे समय से फरार चल रहे थे। थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि पांच साल से फरार चल रहे बाबू खां उर्फ बाबूलाल पुत्र रमजान निवासी जाखोद, इशाक पुत्र बाबू खां निवासी जाखोद, शरीफ पुत्र मोहन खां निवासी जाखोद,

लवी खां पुत्र मजीद खान निवासी जाखोद, हनीफ पुत्र जमालुद्दीन निवासी जाखोद और अमन बराला पुत्र बिहारीला निवासी पिचानवां को गिरफ्तार किया। टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, हैड कांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल अमित शामिल थे।
Advertisement