REPORT TIMES
चिड़ावा। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम को आई ट्रेन जयपुर – गंगानगर में बाबू बिस्ती उम्र 60 साल निवासी सूरजगढ़ अपने ससुराल नवलगढ़ से आ रहा था। चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर बाबू किसी काम से उतरा थोड़ी देर बाद ट्रेन चलने लगी तो बाबू ने दौड़ के ट्रेन पकड़ने की कोशिश की ओर पैर फिसलने से हादसे का शिकार हो गए।
बाबू बिस्ती को स्टेशन पर मौजूद लोगो ने संभाला और रेलवे पटरियों से उठाया। जिसके बाद स्टेशन मास्टर के द्वारा चिड़ावा उपजिला अस्पताल को सूचना दी गई मौके पर पहुंची 108 ने बाबू को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने बाबू को मृत घोषित कर दिया ओर शव को मोर्चरी में रखवाया।