Report Times
latestOtherकरियरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशलस्वागत

धर्म चेतना जन जागरण अभियान यात्रा चिड़ावा में : पद यात्रा में चल रहे संतों का किया अभिनंदन

REPORT TIMES
चिड़ावा। जिले में धर्म जागरण और आध्यात्मिक चेतना जागृत करने को लेकर निकाली जा रही धर्म चेतना जन जागरण पदयात्रा चिड़ावा पहुंची। यात्रा का अरड़ावतिया कॉलोनी में विश्व हिंदू परिषद और विवेकानंद चौक में श्री विवेकानंद मित्र परिषद के संयोजन में स्वागत किया गया। इस दौरान संतों को भगवा दुपट्टा ओढ़ाया गया और परिषद की ओर से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर यात्रा के संयोजक झुंझुनूं के संत आनंदगिरी महाराज ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य जन मानस की आध्यात्मिक सोच को विकसित करना है। उन्होंने बताया कि लोग बच्चों को संस्कार देना भूल रहे हैं। यात्रा के माध्यम से विभिन्न जगहों पर लगे दुर्गा पंडालों में प्रवचनों के माध्यम से सनातन धर्म की शिक्षा दी जाएगी और लोगों से परिवार को संस्कारवान बनाने और आध्यात्म को बढ़ावा देने में योगदान देने का आह्वान किया जाएगा।
इसके बाद पद यात्रा खेतड़ी रोड पर पावर हाउस के सामने स्थित आदर्श कॉलोनी में चल रहे दुर्गा महोत्सव पांडाल के पास बगीची में पहुंचे। यहां पर संतों का देर शाम प्रवचनों का कार्यक्रम रहेगा। वहीं विक्की हिंदू हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। संतों का बगीची में राजेश, विनोद, सत्यप्रकाश, विकास सहित शिव हनुमान मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। संत रात्रि विश्राम बगीची में करेंगे। इसके बाद गुरुवार सुबह संत पिलानी रवाना हो जाएंगे। इस अवसर पर श्री रामलीला परिषद अध्यक्ष प्रमोद अरड़ावतिया, सुरेश डालमिया, विवेकानंद मित्र परिषद के रोहिताश्व महला, महेश शर्मा धन्ना, पवन टेलर लाला, कमलकांत पुजारी, सुभाष पांडे, विक्की हिंदू, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी, उत्तम शर्मा, विनय सोनी सहित हिंदूवादी संगठनों के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

वयुसेना का नया इतिहास पिता पुत्री ने एक साथ उड़ाया विमान

Report Times

9 साल की बच्ची के रेपिस्ट को कोर्ट ने दी 20 साल की सजा, 25 हजार का जुर्माना भी लगाया; सोती हुई बच्ची को ले गया था आरोपी

Report Times

राजस्थान में कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे अरविंद केजरीवाल? गहलोत की वापसी में बन सकते हैं रोड़ा

Report Times

Leave a Comment