Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशलहादसा

दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा दो युवकों की डूबने से हुई मौत तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाले जा सके युवक

REPORT TIMES 

चिड़ावा – शहर के पुरातन भगीनिया जोहड़ तालाब में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिऐ आए निकटवर्ती आका की ढाणी के दो युवक हादसे का शिकार हो गए। मूर्ति विसर्जन के दौरान जोहड़ में डूबने से दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के लोगों ने झुंझुनूं से आए बचाव दल तथा स्थानीय युवकों की सहायता से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम दोनों युवकों को जोहड़ से बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों युवकों के शवो को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है बुधवार सुबह दोनों का पोस्टमॉर्टम होगा। मिली जानकारी के अनुसार शहर के निकट आकावली ढाणी (निजामपुर) में शारदीय नवरात्रा के अवसर पर दुर्गा पूजा उत्सव चल रहा था।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

उत्सव समाप्ति पर ढाणी से मूर्ति विर्सजन के लिऐ डीजे के साथ लोग रवाना हुए जोहड़ पहुंचने पर युवा जोहड़ में मूर्ति विसर्जन के लिए उतरे मगर गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण चार-पांच युवक जोहड़ में डूबने लगे व एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे मगर हादसे में युवक भरत सैनी व आशीष  मूर्ति के साथ ही गहरे पानी में धस गए। डूब रहे दोनों युवकों को साथियों ने बचाने का प्रयास भी किया मगर कामयाब नहीं हो सके। हादसे की सूचना पर तहसीलदार कमलदीप पूनियां, थानाधिकारी विनोद सामरिया, चौकी प्रभारी बलवीर चावला जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। नगरपालिका से टैंकर बुलाए गए ओर पानी निकालने के प्रयास किए मगर सफलता नहीं मिली जिसके बाद झुंझुनूं से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम के तीन सदस्यों ने स्थानीय लोगों की सहायता से एक – डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे का शिकार हुए दोनों ही युवक अपने माता- पिता के इकलौते पुत्र थे। दोनों ही युवकों के दो-दो बहनें हैं। भरत ने शहर में गिफ्ट आइटम की दुकान कर रखी थी। वहीं आशीष पढ़ाई कर रहा था। युवकों के डूबने की सूचना पर एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप पूनियां, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया, थानाधिकारी विनोद सामरिया, पिलानी बीडीओ सुनील कुमार, विधायक जेपी चंदेलिया, पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, पितराम सिंह काला सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर क्या जादू कर दिया, जादूगरी का सीक्रेट क्या है; जानें क्यों बोले CM गहलोत

Report Times

राजस्थान में कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे अरविंद केजरीवाल? गहलोत की वापसी में बन सकते हैं रोड़ा

Report Times

विभिन्न मामलों पर तहसीलदार ने की सुनवाई : पंचायतीराज, राजस्व और जलदाय विभाग के मामले आए सामने, अधिकारियों को प्रकरण निस्तारण के दिए निर्देश

Report Times

Leave a Comment