Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

9 बार कांग्रेस और 2 बार BJP ने इस सीट से दर्ज की है जीत, इस बार किसका होगा नंबर?

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान इस समय पूरी तरह से चुनावी माहौल में रंग चुका है. राज्य में कई ऐसी सीटें है, जिन पर भाजपा से ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. उन्हीं में से एक है नागौर जिले की डीडवाना विधानसभा सीट. यहां के अब तक कुल 9 बार कांग्रेस और दो बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. ऐसे में इस बार यह सीट किसके कब्जे में जाएगी. यह तो आने वाला समय ही बताएगा. राज्य में 25 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन चौधरी (दुडी) ने भाजपा के जितेन्द्र सिंह को हराया था. चेतन चौधरी को कुल 92,981 वोट मिले थे, जबिक जितेन्द्र सिंह 52,379 वोट की प्राप्त कर सकें. यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. ऐसे में भाजपा के लिए इस सीट पर वापसी करना आसान नहीं होगा.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

2018 विधानसभा चुनाव के अनुसार यहां कुल 2,28,431 मतदाता हैं, जिनमें 1,18,878 और 1,09,544 मतदाता हैं. यहां जाट, मुस्लिम और एससी वर्ग के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुस्लिम और एससी वर्ग के वोट निर्णायक मानें जाते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां कुल 72.7 फीसदी मतदान हुए थे.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

1951 से लेकर 1967 तक इस सीट से लगातार 4 बार कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. वहीं 1977 में कांग्रेस ने फिर से इस सीट पर जीत हासिल की और मथुरा दास यहां से विधानसभा पहुंचे. 1985 में कांग्रेस, 1990 में जनता दल, 1993 और 1998 में फिर कांग्रेस ने जीत दर्ज की और 2003 में बीजेपी से यूनुस खान इस सीट से विधायक बनें. 2008 में कांग्रेस, 2013 में भाजपा और 2018 में फिर कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की.

Advertisement
Advertisement

Related posts

खतौली में भी 5 दिसम्‍बर को उपचुनाव, BJP विधायक विक्रम सैनी ने सजा पाकर गंवाई है सीट

Report Times

कैम्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत : दो साल पूर्व हुई थी युवक की सगाई

Report Times

श्री शिव हनुमान मित्र मंडल के दुर्गा महोत्सव में नृत्य नाटिकाओं ने मोहा मन

Report Times

Leave a Comment