Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंनागौरराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी भी मार देते हैं बाजी, BJP को सिर्फ 2 बार मिली है जीत

REPORT TIMSES 

Advertisement

नागौर जिले की जायल विधानसभा सीट एससी सीट है. इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार भी बाजी मार देते हैं. दो बार लगातार यहां से निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. वहीं 2013 के चुनाव में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास थी. इस बार इस सीट से कौन जीतकर विधानसभा पहुंचेगा यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही तय होगा. फिलहाल इस सीट के लिए भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी ताकत लगा रखी है. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मंजू मेघवाल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अनिल को हराया था. मंजू मेघवाल को 67859 और अनिल को कुल 49811 वोट मिले थे. नागौरा जिले की सभी विधानसभा सीटों में जायल विधानसभा सीट की राजनीति सबसे अलग है.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

2018 विधानसभा चुनाव के अनुसार यहां कुल 2,24,450 मतदाता है, जिनमें 1,16,716 पुरुष और 1,07,734 मतदाता शामिल है. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 72.3 फीसदी मतदान हुए थे. यहां सबसे अधिक आबादी एससी वर्ग की है. वही दूसरी सबसे ज्यादा आबादी जाट की है. जाट वर्ग का वोट निर्णायक माना जाता है.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

1957 में यहां से कांग्रेस के टिकट पर मानकचंद विधायक बनें. वहीं 1962 में यह सीट स्वराज पार्टी के पास चली गई और गंगा सिंह इस सीट से विधानसभा पहुंचे. 1967 में निर्दलीय उम्मीदवार आर सिंह चुनाव जीते और 1972 में निर्दल प्रत्याशी राम सिंह कुरी इस सीट से विधायक बनें. 1977 में यह सीट कांग्रेस के पास चली गई और मांगी लाल एमएलए बनें. 1993 और 1998 में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. 2003 में भाजपा, 2008 में कांग्रेस, 2013 में बीजेपी और 2018 में फिर कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्व कर्मियों का आंदोलन जारी

Report Times

पहली बरसात होते ही 1100 पौधे लगाए जाएंगे, जिला परिषद सीईओ ने की प्रशंसा,श्मशान भूमि में 2100 पौधे लगाने का लिया लक्ष्य

Report Times

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी से पहले झेले 2-3 ब्रेकअप्स, बड़े मियां छोटे मियां स्टार ने कहा- उस समय बहुत गुस्सा…

Report Times

Leave a Comment