Report Times
latestOtherउदयपुरकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

उदयपुर: छुट्टी पर घर गया था चौकीदार…वापस लौटा तो कमरे में फैला था खून, पड़े थे दो महिलाओं के शव

REPORT TIMES 

राजस्थान के उदयपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पॉश कॉलोनी में दो महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों सगी बहनें थीं. दोनों वृद्ध महिलाओं के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं, जिसकी वजह से पुलिस भी हत्या का मामला मान रही है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना अंबा माता क्षेत्र के नवरत्न कॉम्प्लेक्स के डायमंड कॉलोनी की है. शुक्रवार की रात चौकीदार घर पहुंचा तो दोनों महिलाओं के शव कमरे में पड़े हुए मिले. चौकीदार ने पुलिस और आसपास के लोगों को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि 80 वर्षीय हुसैन अली और 75 वर्षीय सारा सगी बहनें थी और दोनों बोहरा समुदाय से ताल्लुक रखती थीं और दोनों घर में अकेली रहती थीं.

मौके पर पुलिस पहुंची

सूचना पर एसपी भुवन भूषण यादव सहित एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने विभिन्न स्थानों से सैंपल लिए हैं. हत्या की सूचना जैसे इलाके में फैली तो मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए .

वारदात के समय दोनों बहनें घर पर अकेली ही थीं

पुलिस ने बताया कि डायमंड कॉलोनी में हुसैन अली घर में अकेली रहती थी. वहीं उसकी बहन सारा जो हाथी पोल क्षेत्र में रहती है. सारा अपनी बहन से मिलने घर आया करती थी. वहीं उनके घर पर एक चौकीदार भी था, जो नवरात्रि और विजयादशमी होने के चलते छुट्टी पर घर गया था. वारदात के समय दोनों बहनें घर पर अकेली ही थीं . छुट्टी खत्म करने के बाद शाम को चौकीदार लौटा तो उसने घर के ग्राउंड फ्लोर पर कारपेट से धुआं निकलते हुए देखा. उसने कारपेट की आग बुझाई और दोनों महिलाओं को आवाज दी. कोई जवाब नहीं मिला तो वह कमरे में पहुंचा तो देखा तो वहां दोनों महिलाओं के शव पड़े हुए मिले. चारों ओर खून बिखरा था. पुलिस अब आरोपियों का पता लगा रही है.

Related posts

नए आपराधिक कानूनों के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक – नए आपराधिक कानूनों में भारतीयता की आत्मा पुनः स्थापित अपराध मुक्त राजस्थान के निर्माण के लिए नवीन कानून साबित होंगे मील का पत्थर – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Report Times

ईशान किशन के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच

Report Times

10 हजार किमी यात्रा और 300 धार्मिक स्थलों का संगम, गुजरात में ‘तपोभूमि’ पुस्तक का विमोचन

Report Times

Leave a Comment