Report Times
latestOtherअलवरकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

बानसूर सीट पर कांग्रेस का दबदबा, यहां फिर दिखेगी 2018 वाली जंग

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्माहट बढ़ती जा रही है. राज्य में 25 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी. अलवर समेत पूरे राज्य में चुनावी अभियान शुरू हो चुके हैं. जिले के तहत 11 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें 2 सीटों पर बीजेपी तो 2 सीटों निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है. बाकी 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. बानसूर सीट पर कांग्रेस को 2018 के चुनाव में जीत मिली थी. इस सीट पर कांग्रेस ने विधायक शकुंतला रावत पर भरोसा जताया है तो बीजेपी ने देवी सिंह शेखावत को मैदान में उतारा है.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

2018 के चुनाव में बानसूर विधानसभा सीट के चुनावी परिणाम को देखें तो यहां पर 12 उम्मीदवारों के बीच खासकर 3 प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही. कांग्रेस की शकुंतला रावत को 65,656 वोट मिले तो निर्दलीय प्रत्याशी देवी सिंह शेखावत के खाते में 47,736 वोट आए. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र सिंह यादव तीसरे नंबर पर खिसक गए. उन्हें 44,226 वोट मिले. शकुंतला रावत ने 17,920 (10.8%) मतों के अंतर से जीत हासिल की. तब के चुनाव में बानसूर विधानसभा सीट पर कुल 2,16,308 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,15,601 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,00,707 थी, इसमें से कुल 1,66,485 (77.9%) वोटर्स ने वोट डाले. NOTA के पक्ष में कुल 1,966 (0.9%) वोट पड़े.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

बानसूर विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पर अभी कांग्रेस का कब्जा है. शकुंतला रावत साल 2013 से ही यहां पर विधायक हैं. 2013 के चुनाव में शकुंतला रावत ने बीजेपी के रोहिताश कुमार को हराया था. जबकि 2018 के चुनाव में शकुंतला रावत ने निर्दलीय उम्मीदवार देवी सिंह शेखावत को हराया. हालांकि 2013 की तुलना में 2018 में हार-जीत का अंतर कम हो गया था. इससे पहले 2008 में हुए चुनाव में कांग्रेस की शकुंतला रावत को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के रोहिताश कुमार ने शकुंतला रावत को हराया था. 2003 में यह सीट कांग्रेस के पास ही थी. जबकि 1998 में बहुजन समाज पार्टी के जगत सिंह दयामा को जीत मिली थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

31वें परमहंस क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ : एनआरआई नासिर कुरैशी ने किया शुभारंभ, कमल पुजारी के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत

Report Times

आपस में टकराईं CM भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियां, 4 BJP कार्यकर्ता घायल

Report Times

26 दिन से धरना जारी,

Report Times

Leave a Comment