Report Times
latestOtherअलवरकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

थानागाजी सीट पर मुकाबला दमदार, पिछली बार हार गई बीजेपी और कांग्रेस

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में चुनावी बिगुल बजने के बाद चुनावी हलचल तेज हो गई है. सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी समेत कई दलों की ओर से टिकट दिए जाने के बाद कई सीटों पर विरोध प्रदर्शन भी बढ़ता जा रहा है. 25 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू हो गए हैं. प्रदेश के अलवर जिले के तहत 11 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें बीजेपी को 2, कांग्रेस को 7 सीटें जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2 सीटों पर विजय पाई थी. जिले की थानागाजी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में जीत गई थी.

Advertisement

Advertisement

कितने वोटर, कितनी आबादी

Advertisement

2018 के चुनाव में थानागाजी विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को देखें तो यहां पर 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन यहां पर मुख्य मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच रहा. कांग्रेस और बीजेपी को बड़े झटके लगे थे. निर्दलीय प्रत्याशी कांति प्रसाद मीणा को 64,079 वोट मिले तो एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार हेम सिंह के खाते में 34,729 वोट आए. बीजेपी तीसरे तो कांग्रेस चौथे स्थान पर रही. कांति प्रसाद मीणा ने 29,350 (19.0%) मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. तब के चुनाव में थानागाजी विधानसभा सीट पर कुल 1,93,062 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,03,800 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 89,250 थी. इसमें कुल 1,54,660 (80.8%) वोटर्स ने वोट डाले. चुनाव में NOTA के पक्ष में 1,278 (0.7%) वोट पड़े.

Advertisement

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास

Advertisement

थानागाजी विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पर अभी निर्दलीय प्रत्याशी का कब्जा है. 1990 से लेकर अब तक हुए चुनाव में 4 बार बीजेपी को जीत मिली है. 2008 और 2013 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर हेम सिंह भंदाना ने लगातार 2 चुनाव में जीत हासिल की. 2003 के चुनाव में भी कांति प्रसाद ने बतौर निर्दलीय जीत हासिल की थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 1990 के चुनाव में इस सीट पर पहली बार चुनाव में जीत हासिल की थी. बीजेपी के टिकट पर रमाकांत ने 1990 के बाद 1993 के चुनाव में भी जीत अपने नाम किया था. 1998 में कांग्रेस के कृष्ण मुरारी गंगावत ने यह सीट बीजेपी से छीन ली थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मंजू राव का हुआ फर्स्ट ग्रेड टीचर के रूप में सलेक्शन

Report Times

छापेमारी में मिली शराब घर ले गए इंस्पेक्टर, पहले मिला सम्मान अब हुए सस्पेंड

Report Times

सेना भर्ती पर जल्द निर्णय करेगी सरकार- राजनाथ सिंह:भास्कर की पहल के बाद नागाैर सांसद हनुमान बेनीवाल ले गए थे प्रतिनिधि मंडल

Report Times

Leave a Comment