Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिस्पेशल

‘तलवार के डर से पहनी सलवार’, ओवैसी के लिए ये क्या बोल गए हनुमान गढ़ी के महंत

REPORT TIMES 

रामनगरी अयोध्या में हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने ओवैसी और शफीकुर रहमान के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. कहा कि ये समाज के भेदिए हैं और समाज में जहर घोर रहे हैं. महंत राजू दास ने कहा कि इन्होंने तलवार के डर से सलवार पहन ली. भारत में रहने वाले सभी सनातनी हिन्दू हैं और इन्हें आज नहीं तो कल घर वापसी करनी होगी. इनको धर्म परिवर्तन करना होगा.महंत राजू दास बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.इस दौरान उन्होंने इस्लाम को लेकर भी विवादित टिप्पणी की. कहा कि ऐसा कोई धर्मगुरु नहीं हो सकता जो महिलाओं का बलात्कार करता हो या हिन्दुओं का कत्ल करता हो. उन्होंने कहा कि बाबर आतातायी था,

क्रूर था, इसलिए उसके नाम पर मस्जिद बनाने का मतलब इस्लाम पर थूकना है. इसी दौरान उन्होंने हैदराबाद के सांसद आसुद्दीन ओवैसी और संभल से सपा सांसद शफीकुर रहमान पर भी हमला किया.उन्होंने इन दोनों नेताओं को समाज का भेदिया और जहर घोलने वाला बताते हुए कहा कि भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति बाहरी नहीं है, बल्कि सभी सनातनी हैं. सभी हिंदू हैं और जो भटक कर या तलवार के डर से सलवार पहन लिए, उन सभी को घर वापसी करनी पड़ेगी. इन सभी को धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा. इसके लिए इन्हें जागरुक करने की जरूरत है, उन्हें समझाने की और उस समय के हालात को बताने की जरूरत है.महंत राजू दास ने कहा कि ये बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि एक तरफ हम चांद पर पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इतने दिनों से मजदूर एक टनल में फंसे हुए हैं. उनको टनल से बाहर निकालने के लिए सरकार को और प्रयास करना चाहिए. अयोध्या में हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास यहां बरेली में आयोजित एक यज्ञ के कार्यक्रम में आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ भी बातचीत की.

Related posts

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार, कांग्रेस ने नए संसद भव को बताया मोदी मैरियट

Report Times

इटावा रीजन से प्रयागराज के लिए चलेंगी भगवा रंग की बसें

Report Times

Paytm, Freecharge फिसड्डी, RBI ने Reliance, Google को दी ये बड़ी मंजूरी

Report Times

Leave a Comment