Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

Deal Done… हार्दिक पंड्या की हुई गुजरात टाइटन्स से विदाई, मुंबई इंडियंस नया ठिकाना

REPORT TIMES 

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) से जुड़ी बड़ी खबर जो पिछले दो-तीन दिनों से सुर्खियां बटोर रही थी, अब वो कन्फर्म हो गई है. गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम से विदा ली है और अब वो मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं. सोमवार को गुजरात टाइटन्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसका आधिकारिक ऐलान किया और हार्दिक को उनकी आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं.गुजरात टाइटन्स की ओर से सोमवार को ट्वीट किया गया कि आपको विदाई और आने वाले सफर के लिए शुभकामनाएं. बढ़िया करें, हार्दिक पंड्या. एक ओर गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक को विदाई दी, तो मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की तस्वीर जारी कर ऐलान किया कि उनकी घर वापसी हो गई है. हार्दिक पंड्या की विदाई के साथ ही गुजरात टाइटन्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है, युवा शुभमन गिल अब आईपीएल में टीम की कमान संभालेंगे.बता दें

Advertisement

Advertisement

कि हार्दिक पंड्या अभी तक गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे, बीते दिन जब आईपीएल रिटेंशन का ऐलान हुआ तब गुजरात टाइटन्स ने उन्हें अपनी रिटेंशन लिस्ट में शामिल किया था. हार्दिक पंड्या की आईपीएल फीस 15 करोड़ रुपये है. लेकिन रिटेंशन के बाद ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस को सेल किया. अब गुजरात को हार्दिक की फीस का पैसा और ट्रांसफर फीस कैश में ही मिलेगी. इनमें से हार्दिक की फीस टीम के पर्स में भी अडजस्ट की जाएगी.अगर हार्दिक पंड्या की बात करें तो वो पहले मुंबई इंडियंस के साथ ही थे, लेकिन चोट से वापसी के बाद उन्होंने अपनी टीम बदली. 2022 में वो गुजरात टाइटन्स के साथ बतौर कप्तान जुड़े और पहले ही सीजन में उनकी टीम ने आईपीएल का खिताब जीत लिया. इसके अलावा 2023 में भी गुजरात टाइटन्स की टीम फाइनल में पहुंची थी. यानी हार्दिक पंड्या बतौर तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर के साथ-साथ लीडरशिप रोल में भी काफी अहम साबित हुए हैं और यही कारण है कि मुंबई ने उन्हें वापस टीम में लेने में कोई देरी नहीं की.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ढाई साल से अधर में लटके संगठन पर कांग्रेस गंभीर, 77 नए ब्लॉक अध्यक्षों को मिली नियुक्ति, देखिए लिस्ट

Report Times

आरयूबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित : चिड़ावा से जाने वाली कई गाड़ियां होगी प्रभावित

Report Times

अब युवाओं की आवाज भी बुलंद करेंगे किसान, जलाया पीएम का पुतला

Report Times

Leave a Comment