Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारझारखण्डटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

दोस्ती करोगे…वाट्सऐप कॉल पर दिखाते थे गंदा वीडियो, मांगते थे पैसे; देवर-भाभी अरेस्ट

REPORT TIMES 

आपके मोबाइल पर इस तरहे के मैसेज जरूर आए होंगे, जिसमें 50 से 100 रुपये के खर्चे पर रातें रंगीन करने, खूबसूरत लड़कियों से दिल की बात करने के ऑफर मिलते हैं. दरअसल यह मैसेज जालसाजों की वेबसाइट से जेनरेट होते हैं. झारखंड के गिरिडीह में ऐसे ही जालसाजों का एक गिरोह पकड़ा गया है. इस गिरोह में तीन ही लोग हैं. एक युवक है और दूसरा उसका बड़ा भाई और तीसरी उसकी भाभी है. फिलहाल देवर भाभी तो अरेस्ट हो गए हैं, जबकि गिरोह का सरगना फरार है. पुलिस के मुताबिक ये तीनों वेबसाइट बनाकर लोगों से इस प्रकार से सेक्सटार्शन करते थे कि सारा कुछ लुटा कर भी लोग अपना दर्द किसी को नहीं बता पाते.पुलिस के मुताबिक इनकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते ही खाते से 50 रुपये कट जाते थे. इसके बाद प्रति मिनट 100 से दो सौ रुपये तक वसूल करते थे. इस दौरान आरोपी लोगों को अधिक से अधिक समय तक ऑनलाइन रखने के लिए सेक्स और न्यूड वीडियो चैटिंग करते थे.इसके लिए अपने शिकार को आरोपी एक से बढ़कर एक सुंदर लड़कियों की तस्वीर दिखाते थे और शिकार फंसते ही उससे उगाही शुरू हो जाती थी.

पुलिस के मुताबिक चैटिंग के दौरान यदि किसी को शक होने लगे तो यह महिला खुद वीडियो कॉलिंग आती थी और लोगों को लुभाने की कोशिश करती थी. इस दौरान आरोपी स्क्रीनशॉट की मदद से शिकार का वीडियो रिकार्ड कर लेते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठते थे.गिरिडीह जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा के मुताबिक सरिया थाना क्षेत्र में नगर केसवानी के रहने वाले विकास मंडल, सृष्टि कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों देवर भाभी हैं. जबकि सृष्टि का पति सिकंदर मंडल फरार है. उसकी तलाश कराई जा रही है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने वारदात कबूल करते हुए वारदात का तरीका बताया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पांच मोबाइल फोन और 6 सिमकार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. इससे पहले गिरिडीह जिले के ही बगोदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया था. ये आरोपी भी खूबसूरत लड़कियों के साथ ऑनलाइन सेक्स वीडियो चैटिंग के नाम पर ब्लैकमेल करते थे. ये चारों साइबर अपराधी आपस में सगे भाई थे.

Related posts

इस शख्स के पास है 250 विंटेज और क्लासिक कारों का कलेक्शन, बचपन से था गाड़ियों का शौक

Report Times

अब यहां नहीं चलेगा 2000 रुपये का नोट, आज से हो गया बंद

Report Times

सन्त कबीर नगर : द्वाबा विकास इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की गोष्ठी सम्पन्न

Report Times

Leave a Comment