REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा में पढ़े चिड़ावा के भांजे गोपाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइन से चुनाव जीतने पर चिड़ावा शहर में कल्याण राय मंदिर के पास पटाखे बजाकर और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। गोपाल शर्मा का पैतृक गांव सूरजगढ़ है, लेकिन गोपाल शर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई चिड़ावा से की ओर लंबे समय तक चिड़ावा में रहे है।
कल्याण राय मंदिर के बाहर उनके मोसेरे भाई रवि पुजारी, प्रदीप पुजारी, लक्ष्मीकांत पुजारी आदि के नेतृत्व में चिड़ावा वासियों ने जीत का जश्न मनाया,
इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा, नरोत्तम पुजारी, हीरालाल पुजारी, श्रवण पारीक, गोपाल मेहमिया, कमलकांत पुजारी, दिनेश झुंझुनूं वाला, घनश्याम शर्मा, कमल शर्मा, राजू मोदी, अनुज भगेरिया, अनुज वैद, गोगराज योगी सहित काफी समर्थक मौजूद रहे।