Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

कौन है लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर संपत नेहरा, जिससे जुड़े गोगामेड़ी हत्याकांड के तार

REPORT TIMES 

Advertisement

बठिंडा जेल में बंद कुख्यात शार्प शूटर संपत नेहरा एक बार फिर चर्चा में है. 2010 के दशक में इस बदमाश का हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बड़ा खौफ था. यहां तक कि बॉलीवुड भी इस बदमाश के खौफ से कांपता था. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड संपत नेहरा ने साल 2018 में एक्टर सलमान खान की सुपारी ली थी. उन्हें मारने के लिए हैदराबाद भी पहुंच गया था, लेकिन हरियाणा पुलिस के तेज तर्रार आईपीएस और हरियाणा एसटीएफ के आईजी सतीस बालान को भनक लग गई और उन्होंने टीम भेज कर उसे अरेस्ट कर लिया था.तब से यह बदमाश कभी गुरुग्राम तो कभी दिल्ली और पंजाब की जेलों में चक्कर काट रहा है. इस समय इस बदमाश पर करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कराने का आरोप है. पुलिस का दावा है कि लॉरेंस विश्नोई के कहने पर संपत नेहरा ने ही राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा को गोगामेड़ी की हत्या का टास्क दिया. वहीं रोहित गोदारा ने अपने गुर्गों को भेज कर इस वारदात को अंजाम दिया है.फिलहाल हत्या और फिरौती के एक मामले में बठिंडा जेल में है. मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले में राजगढ़ तहसील के थलैड़ी गांव निवासी संपत नेहरा के पिता रामचंद्र नेहरा चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. यह बचपन से पढ़ाई में तो अच्छा था ही, कद काठी में लंबा चौड़ा होने की वजह से वह शानदार धावक भी था. उसने अपने स्कूल से खेलते हुए स्टेट और नेशनल स्तर के कई खिताब भी जीते. उसके पिता चाहते थे कि ग्रेजुएशन के बाद वह भी पुलिस में भर्ती हो जाए, लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई से हो गई. उस समय लॉरेंस संपत से एक साल सीनियर था. उन्हीं दिनों लॉरेंस और संपत पंजाब यूनिर्सिटी की छात्र राजनीति में उतरे और यही पर एक छात्र नेता से झगड़ा होने के बाद दोनों पढ़ाई और राजनीति छोड़ कर जरायम की दुनिया में कूद पड़े.

Advertisement

Advertisement

संपत पर दर्ज हैं 65 मुकदमे

Advertisement

इसके बाद लॉरेंस हत्या, अपहरण आदि की सुपारी लेने लगा और संपत नेहरा वारदात को अंजाम देने लगा. उसके वारदातों का सिलसिला साल 2018 तक बदस्तूर जारी रहा. एक के बाद एक संपत पर 65 मुकदमे दर्ज हो गए और महज चार साल में ही वह दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र पुलिस का मोस्टवांटेड बदमाश बन गया. हरियाणा एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो संपत नेहरा की एक बड़ी खासियत यह है कि वह 50 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भरती चिड़िया को भी गोली मार सकता है.यही नहीं, खुले में बंदर भी छूट जाए तो वह दौड़ कर पकड़ सकता है. हरियाणा एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक संपत को पहली बार 2015 में हुई एक कार लूट के मामले में अरेस्ट किया गया था. उस समय कोर्ट में पेशी के दौरान यह पुलिस वालों को धक्का देकर भाग निकला था. दूसरी बार उसकी गिरफ्तारी हैदराबाद में हुई. हरियाणा पुलिस के मुताबिक लॉरेंस विश्नोई ने साल 2018 में अभिनेता सलमान खान की सुपारी ली थी. उसने यह टारगेट भी संपत नेहरा को दिया. इसे अंजाम देने के लिए संपत 16 दिन तक हैदराबाद में फिल्मसिटी के आसपास डेरा जमाकर बैठा था. इसी बीच एसटीएफ को खबर लग गई और गुरुग्राम से पहुंची एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

सरपंच के बेटे ने किया नाबालिग से रेप, लड़की के 8 माह की गर्भवती होने पर खुला राज

Report Times

‘सण की संटी सण में आगई, ब्याण वसुंधरा गुर्जरां न भा गई’ चुनावों से पहले वसुंधरा राजे की सोशल इंजीनियरिंग!

Report Times

तारकेश्वर मंदिर में गायें हर दिन बाबा भोलेनाथ पर चढ़ाती थी दूध, अब मंदिर में उमड़ता है कांवड़ियों का सैलाब

Report Times

Leave a Comment