Report Times
latestOtherआरोपकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

‘प्रशासन की लापरवाही से गई पिता की जान’,सामने आया गोगामेड़ी की बेटी उर्वशी का बयान

REPORT TIMES 

राजस्थान में बीते मंगलवार को श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई जिसके बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त हो गया. ऐसे में उनकी बड़ी बेटी उर्वशी ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि जिन हत्यारों ने उनके पिता की हत्या की है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही उर्वशी ने ये भी कहा कि उनके पिता ने उन्हें बेटों की तरह पाला है और वह भी अब बेटे की तरह ही अपना दायित्व निभायेंगी.

 

बेटी ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

उर्वशी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मेरे पिता ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई थी कि उन्हें पाकिस्तान से धमकी आ रही है लेकिन प्रशासन ने उन्हे सुरक्षा मुहैया नहीं कराई. साथ ही उन्होंने अपने समाज से एकजुटता दिखाने की भी अपील की उन्होंने कहा कि वह अपनी मां और अन्य परिजनों का हमेशा ख्याल रखेंगी.

सहमति के बाद शव को लाया जा रहा पैतृक गांव

बुधवार को देर शाम गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत और प्रशासन के बीच कुछ बिंदुओं पर सहमति बन गई और आज सुबह एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर जयपुर के राजपूत सभा भवन रवाना कर दिया गया. सुखदेव गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी ले जाया गया. अंतिम यात्रा सीकर पहुंच चुकी है. गोगामेड़ी के पार्थिव देह को सीकर जिले के रींगस, पलसाना, सीकर शहर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर सहित कई जगहों पर राजपूत समाज समेत सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

Related posts

ट्यूबवेल का खुदाई कार्य शुरू

Report Times

Share Market: तीन दिनों के बाद शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 282 अंक चढ़ा, निफ्टी 120 अंक उछला

Report Times

बीजेपी 13 से 23 मई तक निकालेगी तिरंगा यात्रा, देश को बताएगी ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां

Report Times

Leave a Comment