Report Times
latestOtherकार्रवाईचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा में स्टेट GST टीम की बड़ी कार्रवाई, चार ट्रकों में पकड़ी 13.50 लाख के सामानों की टैक्स चोरी

REPORT TIMES 

झुंझुनूं के चिड़ावा में वाणिज्य कर विभाग की स्टेट जीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए बर्तन परचून और स्क्रैप से भरे हुए चार ट्रैकों को कर चोरी की आशंका में पकड़ा है. टीम ने चारों ट्रकों से 13.50 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है. झुंझुनूं सहायक आयुक्त डॉ प्रवीण स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त आयुक्त सुनील मिल के निर्देशन में कर चोरी में संलिपित वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत झुंझुनूं टीम द्वारा बर्तन ,परचून एवं स्क्रैप का परिवहन कर रहे चार ट्रैकों को रोककर ई-वे बिल पूछा गया तो ई-वे बिल नहीं मिला.

इसके बाद ट्रकों को जांच हेतु कर भवन झुंझुनूं में खड़ा करवाया गया. जांच के उपरांत इन ट्रकों पर 13.50 लाख  रुपए की पेनल्टी लगाकर जुर्माना वसूला गया है. सहायक आयुक्त डॉ प्रवीण स्वामी ने बताया कि पकड़े गए ट्रकों  में से  बर्तन से भरा हुआ ट्रक यमुनानगर से सीकर तथा परचून के सामान से भरे दो ट्रक जयपुर से झुंझुनूं तथा स्क्रेप से भरा ट्रक जयपुर से दिल्ली जा रहा था.

Related posts

राजस्थान में बरकरार रहेगा सत्ता परिवर्तन का रिवाज या फिर चलेगा गहलोत का सियासी जादू?

Report Times

पिता राज कपूर की फिल्मों में बतौर बाल कलाकार एंट्री पाकर रणधीर कपूर ने करोड़ों दिलों को जीता

Report Times

छात्र संघ अध्यक्ष भवानी सिंह के साथ मारपीट : मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय का मामला, भवानी ने अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

Report Times

Leave a Comment