Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा बार एसोसिएशन के चुनाव : अमित कुलहरी अध्यक्ष निर्वाचित, 25 मतों के अंतर से अनिल मान को हराया

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के अभिभाषक संघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। इन चुनावों के तहत शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए वकीलों ने सुबह दस से तीन बजे तक मतदान किया।  अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट अनिल कुमार मान और एडवोकेट अमित कुमार ने नामांकन किया था।  चुनाव कार्यसमिति अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने बताया कि कपिल, रवि, नरेश, रामबीर के सहयोग से वोटिंग के बाद मतों की गिनती हुई। कुल 105 मतों से 91 मत पोल हुए। जिसमें से एडवोकेट अमित कुलहरी को 58 और अनिल मान को 33 वोट मिले। अमित कुलहरी ने 25 मतों के अंतर से जीत हासिल की।  ऐसे में निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने अमित कुलहरी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण जल्द ही होगा।
पांच पद पर निर्विरोध निर्वाचन
चुनाव प्रक्रिया के तहत पांच पदों पर एक – एक ही आवेदन आया। उपाध्यक्ष पद पर भीम सिंह सैनी, सचिव पद पर अमित यादव, सह सचिव पद पर अभिषेक महमिया, कोषाध्यक्ष पद पर रोबिन शर्मा और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर विकास कुमार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इस दौरान नयनकमल भारती, कृष्ण कुमार शर्मा, कुलवंत ढाका, लोकेश शर्मा, गिरधारी सोनी, वेदप्रकाश गिडानिया, मूलचंद शर्मा, खादिम हुसैन, रामकुमार सिंह, रमेश कटेवा, कपिल चाहर, दीपक, संजय माहिच, नीटू फोगाट आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related posts

‘कसाइयों को गाय बेचते हैं ISKCON मंदिर वाले’, बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बयान पर मच गया हंगामा

Report Times

24 साल से जरायम की दुनिया में, आनंद-बलबीर से दुश्मनी; ऐसे थी राजू की क्राइम हिस्ट्री

Report Times

बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल पर लगेगा बैन, एंट्री से पहले ही लॉक हो जाएगा फोन

Report Times

Leave a Comment