REPORT TIMES
राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव करने जा रहे हैं. मदन दिलावर जहां स्कूल में ड्रेस कोड को लागू करने की बात कही है. तो वहीं स्कूल में मां सरस्वती की मूर्ति और चित्र को अनिवार्य किया है. जबकि स्कूलों में प्रार्थना तक को बदलने की बात कही है. वहीं अब शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वह स्कूल में चलने वाले इतिहास की किताबों को बदला जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार (31 जनवरी) को कई स्कूलों में औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या स्कूल के सिलेबस को सरकार बदलने जा रही? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हम सिलेबस नहीं बदल रहे हैं. लेकिन अगर किताब में आपकत्तिजनक चीजें होंगी तो उनको बदला जाएगा. शिक्षा मंत्री का इशारा इतिहास की किताबों को लेकर था.
मदन दिलावर ने कहा अकबर महान कैसे
अब तक हम आप सभी ने पढ़ा होगा कि अकबर मुगल शासक का सबसे महान राजा था. उसने पूरे भारत के सभी भागों पर राज किया था. इतिहास में कई युद्धों की बात आती है तो अकबर का नाम जरूर आता है. उसे किताबों और कई लेखों में महान राजा ही बताया गया है. हालांकि, राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि किताब में अकबर को महान राजा बताया गया है. यह सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि