Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

कांस्टेबल के 52,699 पदों के लिए इस डेट से शुरू हो सकता है आवेदन, जानें लेटेस्ट अपडेट

REPORT TIMES

Advertisement

यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल के 52,699 पदों पर भर्तियों का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. विज्ञापन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में कुल 62,624 खाली पदों पर भर्तियां होनी है. जिसमें कांस्टेबल के 52,699, जेल वार्डर के 2833, एसआई के 2469, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2430 सहित कई पद शामिल हैं. राज्य सरकार की ओर से इन पदों पर भर्तियों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस भर्ती बोर्ड इस माह के अंत तक इन भर्तियों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.

Advertisement

Advertisement

क्या होगी आवेदन की योग्यता?

Advertisement

कांस्टेबल पदों के लिए 12वीं पास और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए स्नातक पास युवा आवेदन कर सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार कांस्टेबल पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष और एसआई पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष निर्धारित की जा सकती है. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जा सकती है. विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बाद योग्यता व आयु सीमा क्या है यह स्पष्ट हो जाएगा.

Advertisement

ऐसे करना होगा आवेदन

Advertisement
  • आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • यहां कांस्टेबल/ एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगे गए विवरण और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

कैसे होगा चयन

Advertisement

कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए हो सकता है. विज्ञापन के साथ परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पोकरण सीट पर क्या कांग्रेस से बदला ले पाएगी BJP, कांटेदार जंग में मिली थी हार

Report Times

अहंकार में डूबी है मोदी सरकार, मणिपुर के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार: डिंपल यादव

Report Times

8 दिन में 7वीं बार बढ़े तेल के दाम:क्रूड ऑयल सस्ता होने के बाद भी पेट्रोल पर 5.20, डीजल 4.79 पैसे हुआ महंगा

Report Times

Leave a Comment