Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

सोमनाथ मंदिर के पुनर्निमाण का विरोध तक किया गया…वाराणसी में बोले PM मोदी

REPORT TIMES 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस केंद्र का दौरा किया. यहां 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं. सात मंजिला इस भव्य महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं. स्वर्वेद महामंदिर प्राचीन दर्शन, आध्यात्मिकता और आधुनिक वास्तुकला का एक मिलाजुला रूप है. प्रधानमंत्री ने कहा कि संतो के सानिध्य में काशी के लोगों ने मिलकर विकास और नवनिर्माण के नए कीर्तिमान गढ़े हैं और सरकार, समाज और संतगण सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने महर्षि सदाफल देव जी को भी याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी का यह महामंदिर सदाफल देव जी की शिक्षाओं और उनके उपदेशों ही का प्रतीक है.

‘अत्याचारियों ने भारत को कमजोर किया’

प्रधानमंत्री ने किसी मुगल या अंग्रजी शासक का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह कहा कि गुलामी के कालखंड में जिन अत्याचारियों ने भारत को कमजोर करने का प्रयास किया, उन्होंने सबसे पहले भारत के प्रतीकों को ही निशाना बनाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद इन सांस्कृतिक प्रतीकों का पुनर्निर्माण आवश्यक था लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश अपनी विरासत पर गर्व करना भूल गया था और इसी देश में सोमनाथ मंदिर के पुनर्निमाण का विरोध तक किया गया. प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर की बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि जो काम सोमनाथ से शुरू हुआ था, वो अब एक अभियान का रूप ले चुका है.

‘अब समय बदल गया है’

प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन अब समय बदल गया है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि आजादी के 7 दशक बाद आज समय का चक्र एक बार फिर घूमा है और देश अब लाल किले से गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का ऐलान कर रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री के मुताबिक देश अब अपनी विरासत पर भी गर्व करने लगा है.

Related posts

चिड़ावा मौसम अपडेट: अचानक बदला मौसम का मिजाज, आसमान में छाए काले बादल, हल्की बारिश का दौर भी शुरू

Report Times

अहमदाबाद विमान हादसा: फ्यूल स्विच बंद, पायलट कन्फ्यूज..ये है जांच रिपोर्ट का Conclusion

Report Times

JNVT कक्षा 6 ऐडमिशन 2022 रिजल्ट कैसे देखे, देखे डायरेक्ट लिंक से

Report Times

Leave a Comment