REPORT TIMES
चिङावा। विश्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार शाखा चिङावा द्वारा परमहंस बस्ती में राधेश्याम ऑपरेटर फार्म हाउस में गुरु गोविंद सिंह के दोनों शहीद पुत्रों की बलिदान सप्ताह के अंतर्गत श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। राधेश्याम ऑपरेटर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मनोहर जांगिड़ एवं विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार के जिला संयोजक सुभाष व्यास ने गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों की वीरता और बलिदान पर विस्तार से अवगत कराया।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री सुनील सिद्दङ, बनवारी लाल विद्यार्थी, विमलेश शर्मा, धर्म प्रसार के जिला सह संयोजक अशोक शर्मा, मुकेश जलिन्द्रा, विजेन्द्र सैनी, बनवारीलाल स्वामी, सुशील जोशी, मनोहर वर्मा,फौजी नरेश वर्मा, रविकांत वर्मा,बनवारी लाल वर्मा सहित काफी लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर देश हित में स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान को भी याद किया गया।