Report Times
latestOtherअजमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

अजमेर में दरगाह क्षेत्र में गिरा 3 मंजिला मकान, मलबे में करीब 4 से 5 लोग दबे होने की आशंका

REPORT TIMES 

राजस्थान के अजमेर जिले से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां दरगाह के पास तीन मंजिल वाला एक पुराना मकान गिर गया है. मकान के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा अमजेर के 16 सीढ़ी इलाके में हुआ. ख्वाजा साहब की दरगाह के गेट नंबर 5 के पास तीन मंजिला भवन गिरा है. हादसे की सूचना मिलते ही जिला एसपी और एएसपी ग्रामीण वैभव शर्मा VC छोड़कर मौके पर पहुंचे. मलबे में करीब 4 से 5 लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बिल्डिंग गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है.

घटनास्थल की तस्वीरों में देखें हादसे की भयावहता

यह हादसा भीड़-भाड़ वाली गली में हुई है. जो बिल्डिंग गिरी है उसके आस-पास भी भी कई मकान और दुकानें है. तंग गलियों से होकर घटनास्थल तक पहुंचे अधिकारियों ने मलबा हटवाने का काम शुरू किया है.  हादसे के बारे में अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने कहा कि यह बिल्डिंग दो भाइयों के बीच के विवाद के चलते खाली थी, फिर भी आशंका जताई जा रही है कोई खानाबदोश या कोई भिखारी युवक इस बिल्डिंग के नीचे दब नहीं गया हो, इसको लेकर मलवा हटाने का कार्य जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. राहत व बचाव कार्य जारी है. इस जर्जर मकान के गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान काफी पुराना था. इसपर कब्जे को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा था. ऐसे में मकान में कोई रह नहीं रहा था. हादसे के बारे में अजमेर पुलिस ने बताया कि दरगाह क्षेत्र में मंगलवार को एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा ढह गया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि घटना में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. एसपी ने आगे कहा, ”बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि लंगर खाना गली में हिस्सा गिरने से इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित और अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Related posts

राजस्थान में फिर गहलोत बनाम पायलट! क्या जवाब दे रहा सचिन का सब्र?

Report Times

विपक्षी एकता को मिलेगी कितनी ताकत? INLD की रैली में नीतीश-पवार समेत कई क्षत्रपों का जमघट

Report Times

जैसलमेर : शिफ्ट हो सकते 6 बसपा विधायक !

Report Times

Leave a Comment