Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

चिड़ावा शहर में 22 को होंगे बड़े धार्मिक आयोजन

REPORT TIMES
चिड़ावा। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत चिड़ावा शहर में कई धार्मिक उत्सव होंगें मंदिरों में अलग अलग आयोजन होंगे। वहीं बड़े सामूहिक आयोजन को लेकर विवेकानन्द मित्र परिषद के संयोजन में रामलीला परिषद, वीएचपी सहित सेवाभावी सामाजिक और धार्मिक संगठनों की बैठक विवेकानन्द चौक में केवलदास रघुनाथ मंदिर महंत जयराम स्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 22 जनवरी को सुंदरकांड पाठ, शोभायात्रा और पूजन सहित लाइव प्रसारण बड़ी एलईडी पर करने का निर्णय लिया गया।  कार्यक्रम आयोजन समिति के सत्यनारायण चौधरी और रविकांत कौशिक ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से एक बजे तक विवेकानन्द चौक स्थित केवलदास रघुनाथ मंदिर में एलईडी लगाकर अयोध्या में चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं दोपहर एक बजे श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
रामलीला परिषद के अध्यक्ष प्रमोद अरड़ावतिया और महेश धन्ना ने बताया कि शोभायात्रा साहित्यकार डॉक्टर ओमप्रकाश पचरंगिया मार्ग से रवाना होकर मुख्य बाजार, गौशाला रोड, बागर, पुरानी तहसील रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, स्टेशन रोड, नया बस स्टैंड, झुंझुनूं रोड, चुंगी चौराहा, अरड़ावतिया कॉलोनी, कल्याण राय मंदिर के परिक्रमा कर शोभा यात्रा विवेकानन्द चौक पहुंचेगी।  वीएचपी जिलाध्यक्ष शंकरलाल वर्मा और प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी ने बताया कि शोभायात्रा पहुंचने के बाद केवलदास रघुनाथ मंदिर में श्री राम का राजतिलक किया जाएगा। आयोजन समिति के सुनील सिद्दड़ और रोहिताश्व महला ने बताया इसके बाद संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ अजय बागड़ी के संयोजन में किया जाएगा। बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान परिषद संरक्षक मनोज मान, संजय दाधीच, आचार्य पंडित मुकेश पुजारी, सुनील छिप्पी, पवन टेलर, राजेंद्र शर्मा राजू, आरएसएस जिला संघ चालक शिक्षाविद अनिल गुप्ता, मुकेश जलिंद्रा, संदीप फतेहपुरिया, सुरेश डालमिया, रमेश कोतवाल, मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष राजेश सोनी, अजय बागड़ी, अक्षित शर्मा, उमाकांत डालमिया, रवि भारतीय, चंद्रमौलि, मनोज जसरापुरिया, महेंद्र जोशी सहित विविध संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरिनाम प्रभात फेरी की ओर से 22 को होंगे भव्य कार्यक्रम
चिड़ावा। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए श्री हरि नाम प्रभात फेरी, चिड़ावा की ओर से विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। प्रभात फेरी प्रवक्ता ने बताया कि इस दिन श्री कल्याण प्रभु के मंदिर और कल्याण प्रभु मंदिर के 1101 घी के दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। कल्याण प्रभु के मुख्य द्वार की केसरिया रंग के गुब्बारों से सजावट, कल्याण प्रभु और बालाजी महाराज की ध्वजा के नीचे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसमें भगवान रामचंद्र, सीता, लक्ष्मण और श्री हनुमान जी की बच्चों से सजी संजीव झांकियां निकाली जाएगी। जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। ये शोभायात्रा श्री कल्याण प्रभु मंदिर में आरती के बाद शुरू होगी। यहां से परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग, पुरानी बस्ती, श्याम मंदिर, बावलिया बाबा समाधि स्थल, श्री देवी मंदिर के पास से गौशाला रोड शिवालय, विवेकानंद चौक होते हुए कल्याण राय मंदिर के पास पहुंचेगी। यहां पर लड्डू का प्रसाद हुए बांटा जाएगा।
Advertisement

Related posts

पीएम मोदी ने राजस्थान को दी करोड़ों की सौगात, सांवरिया सेठ मंदिर में की पूजा

Report Times

चिड़ावा : शर्मा एसोसिएट्स ने किया आरपीएस शर्मा का अभिनन्दन

Report Times

चिड़ावा : फांसी के फंदे पर झूला युवक

Report Times

Leave a Comment