Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइम टेबल हुआ जारी, जानें कब आयोजित होंगी परीक्षाएं

REPORT TIMES 

Advertisement

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) की ओर से क्लास 10th एवं 12th के लिए आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 फरवरी 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक एवं 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित होंगी। डेट शीट छात्र इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी गयी है। डेट शीट ऑनलाइन माध्यम से आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी की गई है जहां से डेट शीट पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी टाइम टेबल डाउनलोड करके सभी विषयों की परीक्षा तिथियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।राजस्थान बोर्ड की ओर से उच्च माध्यमिक यानी कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।

Advertisement

Advertisement
12वीं कक्षा के लिए पहला पेपर मनोविज्ञान विषय का आयोजित किया जाएगा। 12th क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 9 अप्रैल 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी।इसके अलावा 10वीं कक्षा यानी कि माध्यमिक क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च 2024 से अंग्रेजी विषय से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा का अंतिम पेपर 30 मार्च 2023 को संपन्न होगा। राजस्थान बोर्ड की ओर से सैद्धांतिक परीक्षाओं के साथ ही प्रायोगिक एग्जाम की तिथियां भी घोषित कर दी गयी हैं। हायर सेकेंड्री में रेगुलर स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 18 जनवरी 2024 से शुरू होकर 14 फरवरी 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी। इसके अलावा सेल्फ स्टडी वाले स्टूडेंट्स की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक संपन्न होंगी।10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन प्रातः 8:30 बजे से 11:45 तककिया जाएगा।
Advertisement

Related posts

नोवोरशिया के सपने को पूरा करने में जुटे पुतिन, जल्द नीपर नदी तक होगी रूस की सीमा

Report Times

आलिया संजय भंसाली के प्रोजेक्ट पर शुरू करेंगी काम, मां बनने के बाद पहली शूटिंग

Report Times

बेटा बोला- खेत जा रहे थे पिता, बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा

Report Times

Leave a Comment