Report Times
latestOtherउदयपुरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

कातिल देवर! भाभी को मार डाला, फिर शव ले गया अस्पताल, भाई को भी बुलाया; हैरान कर देगी वजह

REPORT TIMES 

कोई भी रिश्ता भरोसे पर फलता-फूलता और मजबूत बनता है. लेकिन रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. ये घटना है राजस्थान के उदयपुर की, जहां एक देवर ने अपनी ही भाभी का गला घोटकर उनकी जान ले ली. इतना ही नहीं, उसका गुनाह कहीं सामने न आ जाए, इसके लिए उसने एक कदम और ऐसा बढ़ाया जिससे किसी को उस पर शक न हो. भाभी के मर जाने के बाद वह बकायदा उसे अस्पताल ले गया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन महिला के पति को उस पर शक हुआ और पुलिस को बताया. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. आरोपी देवर का नाम ललित मेघवाल है. दरअसल, ललित ने अपनी भाभी को मारने के बाद अपने भाई को फोन करके कहा कि जब मैं घर आया तो भाभी की तबीयत बहुत खराब थी और उसे मैं अस्पताल लेकर आया हूं और तुम भी अस्पताल आ जाओ. जब पति अस्पताल पहुंचता है तो उसकी मौत हो जाने से शव मोर्चरी में दिया गया. मृतक महिला उदयपुर के खेमपुरा की रहने वाली थी.

कैसे हुआ शक?

लेकिन जब पति ने पत्नी के शव को देखा तो उसके गाल पर चोट और खून के निशान के साथ ही गले में टाइट दुपट्टा बंधा हुआ था. पति को हत्या का शक हुआ और पुलिस को सारा हाल सुना डाला. जिसके बाद घटना का खुलासा उदयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने किया और पुलिस ने हत्या के मामले में देवर ललित मेघवाल को गिरफ्तार किया और पूछताछ में देवर ने अपना जुर्म मान लिया.

पति और देवर में प्रेम प्रसंग

पुलिस के पूछताछ में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, भाभी और देवर में प्रेम संबध था. थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले से भाभी किसी और व्यक्ति से बात करने लगी थी. ऐसे में जब देवर अपनी भाभी के घर पहुंचा तो उस समय महिला के पास दूसरे व्यक्ति का कॉल आया जिस पर देवर और भाभी के बीच झगड़ा हुआ और जब महिला ने उन दोनो के प्रेम प्रसंग की सारी जानकारी परिवार के लोगों को बताने की बात कही तो देवर ने दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और हत्या के बाद उस पर लोगो को शक ना हो इसके कारण खुद अस्पताल ले गया.

Related posts

भारत-चीन झड़प: विदेशी मीडिया मान रही तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत,45 साल बाद चीन बॉर्डर पर शहादत

Report Times

सांचौर में क्या कांग्रेस के किले में सेंध लगा पाएगी बीजेपी?

Report Times

होने वाली सास को लेकर भागे दामाद की पता चल गई लोकेशन

Report Times

Leave a Comment