Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानशुभारंभस्पेशल

अडूकिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग  सांस्कृतिक प्रस्तुतियो ने मनमोहा

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की पिलानी रोड स्थित जमनादास अडूकिया राजकीय उ. मा. विद्यालय  (अंग्रेजी माध्यम) चिड़ावा में बुधवार को वार्षिकोत्सव , प्रतिभा सम्मान, भामाशाह सम्मान व पूर्व छात्र मिलन समारोह  आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भामाशाह सत्यनारायण चौधरी पार्षद राजेन्द्र पाल सिंह कोच, योगेंद्र कटेवा, महेंद्र गुर्जर, मूलचंद राजोरिया, कुसुम सूरजगढ़िया, कांतिप्रसाद अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ, राजकुमार मुंड, पूर्व पार्षद विद्याधर सैनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के किशोरीलाल, जयप्रकश, कर्ण सिंह,  सुशील शर्मा, मुकेश जलिन्द्रा, कयूम अली और महेंद्र वर्मा थे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ  मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में अतिथिगण का साफा, माला, दुपट्टा और स्वामी विवेकानंद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण और वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रिंसिपल प्रदीप मोदी ने बताया कि गत एक वर्ष में विद्यालय ने शैक्षिक ,सहशैक्षिक और भौतिक विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने अतिथिगण से विद्यालय में कला संकाय की स्वीकृत करवाने, बालिका शौचालय और चार दिवारी की मरमत करवाने का भी आग्रह किया । कार्यक्रम में अतिथियों ने मुख्य द्वार निर्माता सत्यनारायण चौधरी, स्मार्ट कक्ष निर्माता नम्रता सुरेश अग्रवाल, सरस्वती मंदिर निर्माता मूलचंद राजोरिया प्रधानाचार्य गोवली, दीपक सीताराम झुनझुनवाला, अनूप गूगनराम राव, आलोक आंचल भगेरिया, विनोद सैनी, कांति प्रसाद अग्रवाल, नरेंद्र झाझडिया, ज्योति शर्मा, सुनीता कुल्हार, दीपक पचार, बिमला, रमेश गाड़ियां, महेंद्र गुर्जर आदि का भामाशाह के रूप में सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में पार्षद राजेन्द्र पाल कोच ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की ।कार्यक्रम में अतिथिगण ने  विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं  प्रतिभाओं का प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं कक्षा 9 की 15 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश दहिया ने कहा कि यह पहला विद्यालय है जहां मैं देख रहा हूं कि विद्यालय स्टाफ विद्यालय भी विकास में सराहनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं और शीघ्र ही कला संकाय प्रारंभ करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन सत्यवीर बराला व कुसुमलता ने किया। कार्यक्रम में उप्राचार्य सुनीता चौधरी, व्याख्याता नरेंद्र प्रताप सिंह वालिया, ज्योति शर्मा, उर्मिला, दीपक पचार, नरेंद्र झाझडिया, शांता सैनी, सूरजभान, सुनीता, मनोरमा जाट, मेघा, आशुतोष शर्मा, बृजेश बुलानिया, शारीरिक शिक्षक विमला, कनिष्ठ सहायक अमन भास्कर, राजकोर, पायल शर्मा, गिरिजा शर्मा, ममता, कृष्ण, शालू सैनी, मुस्कान सहित बड़ी मात्रा में अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
Advertisement

Related posts

भगवान का सेवादार ही बना भक्षक, मंदिर से चुरा ले गया लाखों के गहने और कलश

Report Times

सुप्रीम कोर्ट : मजदूरों से न लें ट्रेन-बस का किराया

Report Times

घोसी: दारा सिंह के साथ हो गया खेल? नहीं मिली विधायकी तो मुश्किल होगी मंत्री पद की राह

Report Times

Leave a Comment