Report Times
latestOtherआक्रोशचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

नहर की मांग माने सरकार : किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार, धरने को 30 दिन पूरे

REPORT TIMES 
चिड़ावा। सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग को लेकर किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना लगातार जारी है। इस धरने को बुधवार को 30 दिन पूरे हो गए। धरने की अध्यक्षता कृषक सतपाल चौधरी ने की। वहीं धरने को सम्बोधित करते हुए बागवानी कृषक प्रभुराम व डॉक्टर महावीर यादव ने कहा कि बिना खेती हम बर्बाद हो रहें हैं, बेरोजगार हो गए सरकार से गुजारिश करते हैं कि हमें हमारे हक में 1994 में यमुना नहर समझौते का पानी दिलवाएं वरना हम सरकार से आर पार की लड़ाई लडेंगे और आन्दोलन तेज करेंगे। एक महीने से हम यहां कडाके की ठंड में भी धरना दिये बैठे हैं।
लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार किसानों की वाजिब मांग सुनने को तैयार ही नहीं है। बिना पानी के ना तो चारा हो रहा और पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसका एकमात्र समाधान नहर आने से ही होगा। सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह व लोक कलाकार  विजेंद्र शास्त्री ने भी आन्दोलन तेज करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि  आगे ग्रामीण किसान नहर नहीं तो वोट नहीं की नीति तय करेगा। धरने में राजवीर, शीशराम सैनी, बनवारी चाहर, मनीष, बिरमा, सन्तोष, चम्पा, धापा देवी, गगनदान, मनीष शर्मा, सीताराम, महेश चाहर, सौरभ सैनी, करण, जयसिंह, महेन्द्र, कपिल, ईश्वर, सचिन अडूका,  महादी देवी सहित काफी किसान मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन को लगी चोट

Report Times

बावलिया बाबा का जन्म उत्सव 9 दिसंबर को : आयोजन की तैयारियां शुरू, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

Report Times

पायलट जोन में 5 दिन राहुल की यात्रा, कितना रहेगा असर..क्या मोड़ लेगी गुर्जर राजनीति ?

Report Times

Leave a Comment